Pm-Modi-Gave-Jobs-To-51-Thousand-Youth

PM Modi : युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने शानदार कदम उठाया है। उन्होंने आज यानी 12 जुलाई को एक साथ कई हजार युवाओं को नौकरी पत्र देकर उनके सपनों को पंख लगाए है। मोदी ने 51 हज़ार से ज़्यादा नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।

यह कार्यक्रम रांची स्थित सीसीएल कन्वेंशन सेंटर (दरभंगा हाउस) में आयोजित किया गया। जहाँ 13 विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चयनित उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

PM Modi ने 51 हजार युवाओं को बांटे नौकरी पत्र

Pm Modi

यह रोज़गार मेला देश के 47 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया था। देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित नए युवा सरकारी सेवा में कई क्षेत्रों में काम करेंगे। जिससे सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता और बुनियादी ढाँचे में सुधार होगा।

इससे प्रशासन में नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता आएगी और यह सुनिश्चित होगा कि सभी सरकारी विभाग जनता की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम हों। पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करना और सरकारी संस्थाओं की क्षमता को मज़बूत करना है।

रोजगार मेले में अब तक मिल चुकी 10 लाख को नौकरी

Pm Modi

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रोज़गार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से ज़्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। यह कार्यक्रम भारत के युवाओं की क्षमता में वृद्धि करने और उन्हें रोज़गार एवं करियर विकास के अवसर प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पूरी प्रक्रिया में योग्यता, पारदर्शिता और दक्षता पर विशेष ज़ोर दिया गया है ताकि सरकारी भर्ती प्रणाली तेज़ और अधिक प्रभावी बन सके।

PM Modi ने चयनित कर्मचारियों को बधाई दी

चयनित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, “आप सभी के विभाग अलग-अलग हैं। लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही है। विभाग कोई भी हो, काम कोई भी हो, पद कोई भी हो, लेकिन उद्देश्य एक ही है, राष्ट्र सेवा। इसका एक ही सूत्र है – नागरिक प्रथम। आपको देश की जनता की सेवा करने का काम मिला है।”

दिल से अमीर और हालत से फकीर हैं PM नरेंद्र मोदी, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश 

रेल, डाक समेत कई विभागों में नियुक्त हुए युवा

Pm Modi

देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित 16वाँ रोज़गार मेला में कई लोगों ने हिस्सा लिया था। ये भर्तियाँ केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जा रही हैं। रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग आदि में चयन हो चुका है।

ये नियुक्तियाँ रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय जैसे कई महत्वपूर्ण केंद्रीय विभागों में की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : ये दर्शन हैं या दरिंदगी? खाटूश्याम मंदिर में श्रद्धालुओं को दुकानदार गुंडों ने पीटा, वीडियो देख कांप जाएंगे

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...