A-Family-So-Big-That-It-Can-Form-Its-Own-Ipl-Team-This-Player-Has-18-Siblings

Player: क्रिकेट की दुनिया सिर्फ चौकों-छक्कों और विकेटों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें ऐसे-ऐसे अजब-गजब कारनामे होते हैं जो फैंस को चौंका देते हैं और कई बार हँसने पर भी मजबूर कर देते हैं।

ऐसा की एक मजेदार किस्सा आज हम आपके लिए लाए है, जिसमें एक खिलाड़ी (Player) के 1-2 नहीं बल्कि पूरे 18 भाई- बहन है, यानी इतने कि एक पूरी IPL टीम खड़ी की जा सकती है।

इस खिलाड़ी के है 18 भाई- बहन

Player
Player

दरअसल हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे है, वो पाकिस्तान के उभरते हुए क्रिकेटर कामरान गुलाम है। आपको बता दें, कामरान सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बड़े परिवार की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामरान गुलाम के 18 भाई-बहन हैं, यानी इतने कि एक पूरी आईपीएल टीम खड़ी की जा सकती है – 11 खिलाड़ी और 7 सब्स्टीट्यूट!

यह भी पढ़ें: रोहित और कोहली के वनडे से संन्यास लेते ही चमक जाएगी इन 2 खिलाड़ियों की किस्मत, इंतजार में ढल रही जवानी

बन सकती है खुद की आईपीएल टीम

पाकिस्तानी खिलाड़ी (Player) कामरान गुलाम का परिवार बेहद बड़ा है। उनके खुद के 18 भाई-बहन हैं। यानी उनके माता-पिता के कुल 19 बच्चे हैं। यह बात क्रिकेट प्रेमियों को चौंका सकती है क्योंकि इतना बड़ा परिवार आज के दौर में बहुत ही दुर्लभ माना जाता है।

इतनी बड़ी फैमिली को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर कहते हैं कि “कामरान का परिवार खुद एक आईपीएल टीम बना सकता है!”

इस खिलाड़ी के 6 भाइयों का क्रिकेट से है नाता

आपको बता दें, पाकिस्तानी खिलाड़ी (Player) कामरान गुलाम के 12 भाई और 6 बहने है। गुलाम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुके है, लेकिन क्या आप जानते है कि उनके अन्य 6 भाई में क्रिकेट से जुड़े हुए है। जी हां गुलाम के 6 भाइयों ने क्लब‑क्रिकेट खेला है।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

पाकिस्तानी क्रिकेटर (Player) कामरान गुलाम के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाज हैं और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर के उन्होंने पाकिस्तान टेस्ट टीम में भी अपनी जगह बना ली है।

उन्होंने पाकिस्तान की डोमेस्टिक टीम Khyber Pakhtunkhwa के लिए शानदार प्रदर्शन किया। और कई बार शतक जमाए, और 2021 Quaid-e-Azam Trophy में भी वह टॉप स्कोरर रहे है।

यह भी पढ़ें: 37 पार कर चुके हैं उम्र, मगर रिटायरमेंट का नाम सुनते ही काँप जाते हैं ये 2 भारतीय क्रिकेटर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...