Women: प्यार कितना अंधा होता है. यह सही-गलत, अच्छा-बुरा कुछ भी नहीं देखता। ऐसे में प्यार में किया गया कोई भी काम सही-गलत से भी परे होता है, लेकिन क्या सच में ऐसा है? कुछ साल पहले अमेरिका के एरिजोना की एक महिला (Women) ने ऐसा ही एक काम किया था, जो हमारे ऊपर दिए गए कथन के अनुसार ही है, अब आप ही तय करें कि उसने सही किया या गलत। इस महिला ने अपने प्रेमी को 1,59,000 मैसेज भेजे. इसकी वजह से उसे जेल हो गई.
प्यार में Women हुई अरेस्ट
View this post on Instagram
डेली मेल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन एडिस को साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त महिला की उम्र करीब 31 साल थी। उसकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए एक शख्स से हुई थी. दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो उन्होंने मिलने का फैसला किया।
पहली डेट पर मिलते ही महिला (Women) (एरिज़ोना की महिला ने 1.59 लाख मैसेज भेजे) उस आदमी से प्यार कर बैठी. घर पहुँचते ही उसने उस डेटिंग ऐप पर उस आदमी को मैसेज करना शुरू कर दिया।
Also Read…शिव की भक्ति में लीन रहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, पिता मुस्लिम फिर भी मन से बनीं भोले की भक्त
जान से मारने की मिली धमकी
2017 में, जब उसने पहले ही दिन 500 मैसेज भेजे, तो उस आदमी को एहसास हुआ कि वह ज़्यादा दिन उसके साथ नहीं रह पाएगा। महिला (Women)उसे रोज़ ढेर सारे मैसेज भेजने लगी। सिर्फ़ 10 महीनों में ही उसने 1,59,000 मैसेज भेज दिए। उस दौरान, उस आदमी ने पुलिस में शिकायत भी की थी। इन संदेशों में वह उसे जान से मारने की धमकी देती थी और कभी-कभी आपत्तिजनक बातें भी कहती थी। इससे वह आदमी भी डर गया था। उस आदमी ने जैकलीन को ब्लॉक कर दिया था। लड़की ने उससे साफ़ कह दिया था कि अगर उसने उसे ब्लॉक किया, तो वह उसे जान से मार देगी।
जानें पूरा मामला
महिला (Women) एरिज़ोना से फ्लोरिडा आकर उस आदमी के घर के पास रहने लगी। अप्रैल 2018 में, पुलिस ने महिला को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह खिड़की से घर में घुसी और आदमी के बाथटब में नहाने लगी। पुलिस को नीचे खड़ी उसकी कार में एक बड़ा चाकू भी मिला। पुलिस ने उसे इसलिए नहीं गिरफ़्तार किया क्योंकि उसने इतने सारे मैसेज भेजे थे, बल्कि इसलिए कि वह उस आदमी के घर में घुस गई थी। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कुछ ज्यादा ही कर लिया है तो उन्होंने जवाब दिया कि प्यार में कुछ ज्यादा ही करना पड़ता है. धीरे-धीरे सबको समझ आ गया कि लड़की पागल है, उसे कोई मानसिक समस्या है.
बता दें की 2020 में उस पर लगे सारे आरोप हटा दिए गए और उसे इलाज के लिए भेज दिया गया। इस महीने, महिला फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। अब लोग दावा कर रहे हैं कि महिला की मौत नवंबर 2021 में हुई थी।
Also Read…टीम इंडिया की नई जोड़ी तय, एशिया कप 2025 में ये 2 खिलाड़ी बनेंगे कप्तान और डिप्टी