A-9-Year-Old-Girl-Had-A-Heart-Attack-Her-Sudden-Death-Spread-Panic-In-The-Entire-School
A 9 year old girl had a heart attack and died suddenly

Girl: सीकर जिले के दांता रामगढ़ कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 9 साल की बच्ची (Girl) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा प्राची कुमावत की मंगलवार को स्कूल में अचानक तबीयत खराब हो गई. सीकर ले जाते समय उनकी मौत हो गई. राज्य में इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत का यह संभवत: पहला मामला है.

इंटरवल में बिगड़ी तबीयत

आदर्श विद्या मंदिर स्कूल दांता के प्रधानाचार्य नंदकिशोर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दांता निवासी भागचंद उज्ज्वल की पुत्री प्राची पिछले दो-तीन दिन से सर्दी-खांसी के कारण स्कूल नहीं आ रही थी. बुधवार को वह पूरी तरह स्वस्थ महसूस करते हुए स्कूल आई। बच्ची (Girl) ने सुबह की प्रार्थना सभा में भी भाग लिया और फिर कक्षा में सामान्य रूप से पढ़ाई की.

Girl अचानक हुई बेहोश

इंटरवल के दौरान जब वह खाने के लिए अपना टिफिन खोल रही थी, तो अचानक बेहोश हो गई। शिक्षकों और स्टाफ ने उसे तुरंत उठाया और नजदीकी अस्पताल ले गए। वहाँ मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया। दांता सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. आर. जांगिड़ ने बताया कि बच्ची (Girl) को बेहोशी की हालत में लाया गया था और उसमें दिल का दौरा पड़ने के लक्षण दिखाई दे रहे थे।

दो बार आया अटैक

उन्होंने चिकित्सक डॉ. सोभाग सिंह के साथ मिलकर करीब डेढ़ घंटे तक उसकी जान बचाने के प्रयास किए। इस दौरान बच्ची (Girl) को दो बार दिल का दौरा पड़ा, फिर भी उसकी हालत कुछ हद तक स्थिर हो गई थी, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सीकर रेफर कर दिया गया. दुर्भाग्यवश, सीकर ले जाते समय प्राची की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। परिवार और स्कूल में शोक की लहर है। इस घटना से सभी स्तब्ध हैं।

Also Read…‘हर महीने मारेंगे एक करीबी’ 5 करोड़ की वसूली को लेकर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को मिली खौफनाक धमकी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...