Who Is Ceo Andy? Whose Secret Was Revealed By Coldplay Show, Hidden Relationship Caught On Camera
Who is CEO Andy? Whose secret was revealed by Coldplay show, hidden relationship caught on camera

Coldplay : बोस्टन में आयोजित मशहूर हॉलीवुड रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इंटरनेट पर इस कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कंपनी के सीईओ के अफेयर की बात सामने आई है।

दरअसल, एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी अपनी सहकर्मी क्रिस्टिन कैबोट के साथ बोस्टन में कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। एक वीडियो में वे दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए पाए गए।

Coldplay के कॉन्सर्ट में अफेयर का हुआ उजागर

Coldplay

दरअसल, मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले (Coldplay) का कॉन्सर्ट चल रहा था। कोल्डप्ले (Coldplay) के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। तभी कैमरा वहां मौजूद एंडी की तरफ घूम गया। इस दौरान बर्न क्रिस्टिन कैबोट को गोद में लिए हुए थे और कॉन्सर्ट का आनंद ले रहे थे। लेकिन जैसे ही कैमरा उनकी तरफ घूमा, दोनों हक्के-भक्के हो गए।

कोल्डप्ले (Coldplay) के सिंगर क्रिस मार्टिन ने दोनों का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘अरे, इन दोनों को देखो। यहां तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं। यह सुनकर वहां मौजूद दर्शक हंसने लगते है।

एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी, क्रिस्टिन कैबोट के साथ दिखे

Coldplay

जैसे ही कैमरा उनकी तरफ़ देखता है तो बर्न और कैबोट अपना चेहरा छिपाने लगते हैं और वहां से चले जाते हैं। कुछ ही पलों में यह वीडियो टिकटॉक, रेडिट और एक्स जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो गया। कई यूज़र्स ने एंडी की पत्नी के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। कई लोगों ने दोनों की इस हरकत की निंदा की है। कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

इस शेयर किए गए वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूज़र ने लिखा, “दोनों शादीशुदा हैं और उनका अफेयर चल रहा है, इसलिए वे एक्सपोज़ होने के हक़दार हैं और अब यह बात पूरे नेट पर फैल गई है।” कुछ यूज़र्स ने इंस्टाग्राम पर मज़ेदार इमोजी शेयर किए हैं।

जानिए कौन है एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी?

Coldplay

रिपोर्ट के अनुसार, एस्ट्रोनॉमर एक टेक कंपनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है। यह कंपनी एक डेटा ऑप्स प्लेटफ़ॉर्म बनाती है। एंडी जुलाई 2023 में इस कंपनी के सीईओ बने थे।

इससे पहले उन्होंने लेसवर्क, साइबरसन और फ़्यूज़ जैसी कई सॉफ़्टवेयर कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। वह सोशल मीडिया पर कंपनी की डिटेल शेयर करते रहते है। वहीं उनके निजी जीवन की बात करें तो वह शादिशुदा है और दो बच्चे के पिता भी है।

यह भी पढ़ें : कोल्डप्ले के लीड सिंगर पर चढ़ा महाकुंभ का रंग, गर्लफ्रेंड डकोटा संग संगम में लगाई डुबकी

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...