Crime News : रिश्तों में कई बार ऐसा होता है कि जब कोई लड़का या लड़की अपने पार्टनर को पसंद नहीं करते है तो उससे अलग होना ही मुनासिफ समझते है। ऐसे में एक लड़की ने भी ऐसा ही कुछ किया। एक लड़के से उसकी सगाई हुई लेकिन फिर उसने यह संबंध तोड़ दिया था। यही करना उसे भारी पड़ा और उसका पूर्व मंगेतर उसे धमकाने (Crime News) सीधे ऑफिस ही पहुंच गया।
पूर्व मंगेतर के ऑफिस में चाकू लेकर धमकाने पहुंचा शख्स
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में ऑफिस में घुसकर एक महिला पर उसके पूर्व मंगेतर द्वारा हमला (Crime News) करने की कोशिश की गई थी। इस पर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह वारदात नाकाम हो गई।
आरोपी युवक चाकू लेकर महिला के ऑफिस में घुस गया और शादी से इनकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया।
गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने की त्वरित कार्रवाई
दिल्ली पुलिस @DCPCentralDelhi के पहाड़गंज थाने की टीम ने चाकू लेकर महिला के ऑफिस में घुसे अपराधी को किया गिरफ्तार
महिला पर शादी का दबाव बनाने के लिए चाक़ू लेकर हमले की धमकी दे रहा था अपराधी
पहाड़गंज इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने झड़प होते देख त्वरित कार्यवाही… pic.twitter.com/hWh4TdX28s
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 16, 2025
आरोपी महिला को चाकू दिखाकर धमका रहा था। इसी दौरान हेड कांस्टेबल कृष्णन और हेड कांस्टेबल शिव कुमार पहाड़गंज के कृष्णा मार्केट में गश्त पर थे। तभी उन्होंने एक ऑफिस के बाहर क्राइम (Crime News) होते देखा।
जब दोनों पास गए तो देखा कि एक युवक हाथ में चाकू लिए एक महिला को धमका रहा था और कह रहा था, “अब देखता हूँ तू किसी और से कैसे शादी करती है!” पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और बाकी स्टाफ को बुला लिया।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बताते चलें कि आरोपी का नाम करण है जिसकी उम्र 27 वर्ष है। वह पहाड़गंज के बागीची राम चंदर का रहने वाला है। पीड़िता ने बताया कि उसकी सगाई करण से हुई थी। लेकिन 6 महीने पहले उसकी सगाई करण से टूट गई थी। तभी से करण उस युवती को परेशान कर रहा था। अब पीड़िता कहीं और रिलेशनशिप में है। इसी बात से नाराज होकर आरोपी उसे जान से मारने की नीयत से वहां पहुंच गया।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार मंगलवार को पहाड़गंज थाने में तैनात हवलदार कृष्णा और शिव कुमार पहाड़गंज स्थित कृष्णा मार्केट में गश्त कर रहे थे। उन्होंने देखा कि आरोपी के हाथ में एक बड़ा चाकू था। चाकू देखकर कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
दोनों पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और अन्य लोगों की मदद से आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी (Crime News) से पूछताछ कर मामले की जाँच कर रही है।
यह भी पढ़ें : ‘ब्लेड से कटवा दिया प्राइवेट पार्ट..’ जब गर्लफ्रेंड से मिलने चोरी-छिपे पहुंचा प्रेमी, परिवार ने लिया खौफनाक बदला