Chance-To-Travel-In-Air-Plane-For-Just-11-Rs
chance-to-travel-in-air-plane-for-just-11-rs

Air Plane : दुनिया में घूमने का सपना हर कोई देखता है। खासकर भारत जैसे देश में आज भी लाखों लोगों के लिए हवाई जहाज (Air Plane) से यात्रा करना किसी बड़े सपने से कम नहीं है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब हवाई जहाज के टिकट सिर्फ़ 11 रुपये में मिल रहे है। इससे हर आम आदमी का सपना पूरा होने वाला है।

भारत से वियतनाम अब सिर्फ 11 रुपए में

Air Plane
दरअसल, यह ऑफर वियतनाम की एयरलाइन (Air Plane) वियतजेट एयर ने दिया है। वियतजेट एयर ने एक शानदार फेस्टिव सेल शुरू की है। जिसमें भारत से वियतनाम के लिए हवाई (Air Plane) टिकट सिर्फ़ 11 रुपये (टैक्स और शुल्क को छोड़कर) में उपलब्ध है।

यह ऑफर इको क्लास टिकटों के लिए है और यह मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और अहमदाबाद जैसे प्रमुख भारतीय शहरों से वियतनाम के होची मिन्ह सिटी, हनोई और डा नांग जैसे गंतव्यों के लिए उपलब्ध है।

वियतजेट एयर दे रही है ये सुविधा

Air Plane
वियतजेट एयर के अनुसार, यह ऑफर दिल्ली, मुंबई, कोच्चि और अहमदाबाद जैसे प्रमुख भारतीय शहरों से हो ची मिन्ह सिटी, हनोई और डा नांग जैसे वियतनामी गंतव्यों के लिए मान्य होगा। 11 रुपये वाली यह टिकट डील हर शुक्रवार को उपलब्ध होगी और यात्री 31 दिसंबर 2025 तक किसी भी शुक्रवार को इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

इस साल के अंतिम दिन तक रहेगा ये ऑफर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhat Khabar (@prabhat.khabar)

इस प्रमोशनल ऑफर के तहत यात्रा की वैधता भी 31 दिसंबर 2025 तक रखी गई है। लेकिन इसमें कुछ ब्लैकआउट तिथियां लागू होगी। एयरलाइन (Air Plane) के अनुसार, टिकट में यात्रा की तारीख बदलने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं रद्दीकरण की स्थिति में एक निश्चित शुल्क का भुगतान करने के बाद रिफंड यात्रियों (Air Plane) के ट्रैवल वॉलेट में जमा कर दिया जाएगा।

वियतजेट ने अपनी आधिकारिक घोषणा में यह भी बताया कि यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किए जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। अगर कोई यात्री यात्रा रद्द करता है तो शुल्क कटौती के साथ रिफंड ट्रैवल वॉलेट में जमा कर दिया जाएगा।

वियतनाम में इन जगहों में घूम सकते

Air Plane

हाल के वर्षों में भारत से वियतनाम जाने वाले यात्रियों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है। खासकर इसके खूबसूरत समुद्र तटीय स्थलों, नाइटलाइफ़ और अनूठी सांस्कृतिक विरासत के कारण यह और भी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। हो ची मिन्ह सिटी और हनोई जैसे शहरों में ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ बेहतरीन स्ट्रीट फ़ूड का भी आनंद लिया जा सकता है। वहीं दा नांग जैसी जगहें अपने खूबसूरत समुद्र तटों और प्राकृतिक नज़ारों के लिए प्रसिद्ध हैं।

यह भी पढ़ें : Plane Crash में मिलने वाला मुआवज़ा कितना होता है? Air India और बीमा कंपनी कितना भरपाई करेंगी?

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...