Mahindra XEV 9e : इन दिनों मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कारों का जादू पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा। वहीं देश की पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की गाड़ियां सभी को लुभा रही है। महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहनों में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। यहाँ हम महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra XEV 9e) के हाल ही में लॉन्च हुई XEV 9e (Mahindra XEV 9e) प्रोडक्ट्स की कीमतें और फीचर्स बता रहे हैं कि अब भारतीय इलेक्ट्रिक एसयूवी का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा, क्योंकि यह कंपनी करोड़ों की कारें सिर्फ़ लाखों में मिल रही है।
Mahindra XEV 9e कम कीमत में बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार
महिंद्रा XEV 9e (Mahindra XEV 9e) पैक टू और पैक थ्री एक फ़ीचर-लोडेड इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें आपको मल्टीपल ड्राइव मोड, रीजनरेशन मोड, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, 19-इंच अलॉय व्हील, तीन TFT स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फ़ीचर मिलते हैं।
सुरक्षा में भी लाजवाब है ये इलेक्ट्रिक कार
महिंद्रा (Mahindra XEV 9e) की इस इलेक्ट्रिक कार में सुरक्षा सुविधाओं की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), ब्रेक-बाय-वायर तकनीक, कॉर्नरिंग लाइट, ड्राइवर स्लीपीनेस डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ABS के साथ EBD, HD कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे उन्नत फीचर्स इसमें शामिल है।
इंटीरियर में भी है कमाल के फीचर
फीचर्स में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट शामिल है। इसके अलावा, इसमें 12.3-इंच टच स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का फीचर भी है। इनमें डॉल्बी एटमॉस के साथ 16 स्पीकर वाला हरमन/कार्डन ऑडियो सिस्टम, डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक फिक्स्ड ग्लास इनफिनिटी रूफ शामिल हैं। दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के अलावा, इस इलेक्ट्रिक कार में छह एयरबैग भी मिलते हैं।
2 बैटरी विकल्प के साथ मौजूद है ये इलेक्ट्रिक कार
कंपनी ने इसमें 79kWh क्षमता की बैटरी दी है। जिससे फुल चार्ज होने के बाद इसकी MIDC रेंज 656 किमी मिलेगी। इसमें लगा मोटर इसे 210 किलोवाट की पावर है। साथ ही Mahindra XEV 9e (Mahindra XEV 9e) में दो बैटरी पैक से शामिल है। जिसमें छोटी बैटरी और बड़ी बैटरी है। इसकी छोटी बैटरी 400 किमी की रेंज उपलब्ध कराता है और वहीं बड़ी बैटरी 500 किमी की रेंज उपलब्ध कराती है।
इतने कम दाम में मिल रही है ये कार
आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XEV 9e (Mahindra XEV 9e) को पिछले साल नवंबर में 21.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। अब इसके टॉप वेरिएंट XEV 9e (Mahindra XEV 9e) पैक थ्री मॉडल 30.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
भारत में मौजूद है सबसे तेज रफ्तार वाली ये 5 शानदार Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट और कीमत