Viral-Wedding-Where-2-Brothers-Marry-1-Lady

Viral Wedding : महाभारत काल में द्रौपदी का विवाह पांच भाईयों से हुआ था और वह उन पांचों के साथ समय बिताती थी। लेकिन आज के समय में अगर कोई कहे कि ऐसा आज भी होता है तो इस बात पर सभी को हैरानी हो सकती है। लेकिन आज भी भारत में एक जगह ऐसी है जहां अगर किसी महिला के दो पति हो या एक से ज़्यादा भाईयों की एक ही पत्नी हो तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

एक ऐसा ही ताज़ा मामला हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला है जहां दो भाईयों ने एक ही लड़की से शादी (Viral Wedding) की है। आइए जानते हैं इस प्रथा के बारे में विस्तार से।

हिमाचल में दो भाईयों ने की एक महिला से शादी

Viral Wedding

दरअसल हिमाचल प्रदेश से एक अजीबोगरीब खबर आई है जिसकी चर्चा होने लगी है। यहां की हाटी जनजाति के दो भाईयों ने एक ही महिला से विवाह (Viral Wedding) किया जो एक दुर्लभ बहुपति विवाह है। यह अनोखी शादी सिरमौर ज़िले के शिलाई गांव में हुई। तीन दिनों तक चलने वाला यह समारोह 12 जुलाई को शुरू हुआ और इसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

हर पारंपरिक शादी की तरह इस शादी समारोह में भी रंगारंग लोक संगीत, नृत्य और सामूहिक उत्सव का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में शिरकत कर पूरे समारोह को उत्सवी माहौल दिया।

पूरे गांव में धूमधाम से मनाई गई ये शादी

Viral Wedding

जानकारी के अनुसार, यह मामला राज्य ही नहीं पूरे देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। शादी के आखिरी दिन दो दूल्हे अपनी दुल्हनों के साथ मंच पर नज़र आए। ख़ास बात यह रही कि दो भाईयों की यह शादी (Viral Wedding) बड़े ही धूमधाम से हुई।

इस दौरान परिवार के अलावा गाँव के कई लोग भी इसमें शामिल हुए। तीन दिनों तक चली इस शादी में ढोल-नगाड़े बजाए गए और वीडियो शूट भी किया गया। गौरतलब है कि हाटी समाज इसे उजाला पक्ष कहता है।

महिला का एक पति जल विभाग में तो दूसरा है विदेश में

Viral Wedding

शिलाई गांव के थिंडो परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों की शादी कुन्हाट गांव की बेटी से पूरे रीति-रिवाज़ से करवाई। तीनों नवविवाहित (Viral Wedding) जोड़े पढ़े-लिखे और संपन्न परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में कार्यरत है, जबकि दूल्हा विदेश में नौकरी करता है।

कुनहट गांव की रहने वाली सुनीता ने कहा कि उन्हें इस परंपरा की जानकारी थी और उन्होंने बिना किसी दबाव के यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि वह इस नए रिश्ते का सम्मान करती हैं।

क्यों किया जाता है यहां एक ही महिला से विवाह?

सिरमौर ज़िले का गिरिपार क्षेत्र एक समय तक बेहद दुर्गम और पिछड़ा इलाका था। लेकिन यहाँ के लोगों की सोच बड़ी थी। बहुविवाह और बहुपतित्व रखने के पीछे यहाँ के लोगों की सोच यह थी कि अगर दो या तीन भाई एक ही स्त्री से विवाह करेंगे, तो एक तो उनका भाईचारा बरकरार रहेगा, दूसरा उनकी पैतृक संपत्ति का बंटवारा भी नहीं होगा।

तीसरा, एक स्त्री से दो या तीन भाइयों की संतानें खुद को अपना मानेंगी। उनका मानना था कि ऐसा करने से जनसंख्या पर भी नियंत्रण रहेगा।

बहुविवाह का प्रचलन भी है क्षेत्र में

सिरमौर ज़िले के गिरिपार क्षेत्र में बहुपतित्व के साथ-साथ बहुविवाह (Viral Wedding) की प्रथा सदियों पुरानी है। ऐसे कई मामले हैं जब किसी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सगी बहनों से विवाह किया है। ऐसा ज़्यादातर तब हुआ है जब महिला को बच्चा नहीं होता, तो व्यक्ति उसकी बहन से विवाह कर लेता है। दूसरी शादी करके वह पहली पत्नी को नहीं छोड़ता, बल्कि उसे भी अपने साथ रखता है।

यह भी पढ़ें : ना फेरे, ना दूल्हा-दुल्हन, बस सज-धजकर जाइए और 1499 रूपये में मस्त हो जाइए, जानिए कहां हो रही है ये Viral Fake Wedding

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...