Pressure-Increases-With-Every-Match-Yet-They-Give-Full-Time-To-Their-Family-Know-The-Secrets-Of-Life-Management-Of-Players

Players: क्रिकेट जैसे हाई-प्रेशर गेम में खिलाड़ी हर वक्त मैदान पर जीत के लिए जूझते हैं। फैंस की उम्मीदें, टीम की ज़िम्मेदारी और लगातार ट्रैवलिंग, ये सब मिलकर एक खिलाड़ी की लाइफ को बेहद चुनौतीपूर्ण बना देते हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने तनाव के बावजूद कई खिलाड़ी (Players) अपने परिवार को पूरा समय देने में सफल रहते हैं। तो चलिए जानते हैं, क्या है इन स्टार्स के लाइफ मैनेजमेंट के पीछे का राज़-

जानिए खिलाड़ियों के लाईफ मैनेजमेंट के राज

Players
Players

1. विराट कोहली – टाइम मैनेजमेंट के किंग

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Players) अपने खेल के लिए जितने डेडिकेटेड हैं, उतना ही परिवार के लिए भी। चाहे वर्कआउट हो या मैच के बाद का समय, वह दिन में कुछ घंटे पत्नी अनुष्का और बच्चों के लिए जरूर निकालते हैं। उनका मानना है कि “मेंटल बैलेंस तभी आता है जब पर्सनल लाइफ शांत हो।”

2. एमएस धोनी – सादगी और फैमिली फर्स्ट अप्रोच

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी (Players) हमेशा अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मैच खत्म होते ही वे अपने फार्महाउस लौट जाते हैं, जहां वे बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ समय बिताते हैं। धोनी सोशल मीडिया से दूर रहकर फैमिली टाइम को प्राथमिकता देते हैं।

यह भी पढ़ें: भाई स्टार क्रिकेटर, लेकिन बहन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, जानिए कौन हैं Shahneel Gill?

3. रोहित शर्मा – ‘वर्क हार्ड, रेस्ट हार्ड’ मंत्र

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी (Players) रोहित शर्मा का मानना है कि जब आप परिवार के साथ समय बिताते हैं, तब ही आप मैदान पर बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ उनकी बॉन्डिंग साफ नजर आती है।

4. हार्दिक पांड्या – फैमिली ही असली स्ट्रेंथ

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी (Players) हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फैमिली और बेटे अगस्त्य के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। वह कहते हैं, “मैच में जितना भी टेंशन हो, बेटे की मुस्कान सब भूलवा देती है।”

5. सूर्यकुमार यादव – मेंटल हेल्थ को देते हैं प्राथमिकता

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Players) ने हाल के इंटरव्यू में बताया कि वे मेडिटेशन और वाइफ के साथ ट्रैवलिंग को लाइफ बैलेंस का हिस्सा मानते हैं। वह मानते हैं कि खुश दिमाग ही अच्छे शॉट्स खेलता है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए तय हुए अलग-अलग कप्तान, 2027 तक ये खिलाड़ी संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...