Voters: महाराष्ट्र में 24 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है. इससे पहले ‘गटारी’ मनाई जाती है। इस दिन ज़्यादातर घरों में नॉन-वेज पकाया जाता है। इसी अवसर को ध्यान में रखते हुए, पुणे के एक दंपत्ति ने अपने ‘धनंजय जाधव फाउंडेशन’ की ओर से हजारो किलो चिकन मुफ़्त में बाँटा। इस बीच आगे बता दें कि वोटरों (Voters) को आकर्षित करने के लिए कपल ने बांटा 5 हजार किलो चिकन, भीड़ हुई बेकाबू?
वोट पाने के लिए चली चाल
क्या फ्री चिकन से समाज सशक्त बनता है या लोकतंत्र कमज़ोर? पुणे में पार्षद बनने की चाह रखने वाले दंपती ने वोटरों को परोसा 5,000 किलो चिकन#VoteBankPolitics #DemocracyOnPlate #PuneElections2025 pic.twitter.com/POGuIfbwT7
— Vinod Jagdale (@iamvinodjagdale) July 20, 2025
ये है सरकार मुफ़्त चिकन समाज को मज़बूत बनाता है या लोकतंत्र को कमज़ोर करता है? पुणे में पार्षद बनने की चाहत रखने वाले एक जोड़े ने मतदाताओं को 5,000 किलो चिकन परोसा। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को सशक्त बनाना है, लेकिन शहर में हर कोई यह भी जानता है कि कुछ ही दिनों में होने वाले पुणे नगर निगम चुनावों के मद्देनजर वोटरों (Voters) पाने के लिए यह एक अनोखी चाल थी।
Also Read…रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मैच, एशिया कप 2025 से पहले 4 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया नाम वापिस
मुफ्त राशन और बिजली योजना
पुणे के धानोरी, भैरवनगर, सादबानगर, जकात नाका और मुंजाबावस्ती जैसे इलाके वॉर्ड नंबर 1 में आते हैं। इसी वॉर्ड से पार्षद बनने की इच्छुक दंपती धनंजय जाधव और पूजा जाधव ने रविवार को 5 हजार किलो चिकन बांटने की योजना बनाई। मुफ्त राशन और मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का लाभ उठाने वाले वोटरों (Voters) भला इस मुफ्त चिकन के सुनहरे मौके को कैसे छोड़ते? हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही चिकन पाने के लिए कतार में लग गए।
भीड़ पर काबू पाना मुश्किल
चिकन लेने से पहले रजिस्ट्रेशन और पहचान पत्र (ID) दिखाना जरूरी था। शुरू में यह प्रक्रिया ठीक से चली, लेकिन कुछ ही देर में भीड़ इस कदर बढ़ गई कि ना रजिस्ट्रेशन रहा, ना आईडी की पूछताछ हर कोई मुफ्त चिकन के लिए टूट पड़ा। भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया। फिर जाधव दंपती ने भी हाथ खड़े कर दिए। हालांकि, इस पूरे आयोजन की शहरभर में चर्चा हो रही है। इसे कुछ लोग चुनावी मार्केटिंग, तो कुछ लोकप्रियता की मुहिम मान रहे हैं।
Also Read….भाई-भाई ने रचाई एक ही लड़की से शादी, इस गांव में निभाई जाती है अनोखी परंपरा