He Is A Graduate But He Mops The Floor In Ambani House! Know How Much Salary He Gets And What Are The Conditions
He is a graduate but he mops the floor in Ambani house! Know how much salary he gets and what are the conditions

Ambani: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Ambani) का घर एंटीलिया न सिर्फ अपनी भव्यता और आलीशान निर्माण के लिए मशहूर है, बल्कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या और उन्हें दी जाने वाली सुविधाएं भी उतनी ही चर्चा में रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में कितने नौकर काम करते हैं और उन्हें कितनी सैलरी मिलती है?

एंटीलिया में नौकरों की संख्या इतनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Ambani) के 27 मंजिला घर एंटीलिया में करीब 500 से 600 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इनमें हाउसकीपिंग स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, पर्सनल असिस्टेंट, शेफ, टेक्निकल स्टाफ और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ शामिल हैं। ये कर्मचारी दिन-रात अंबानी परिवार की सेवा में तैनात रहते हैं और घर के हर हिस्से को पूरी तरह व्यवस्थित रखते हैं. एंटीलिया में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी आम लोगों के लिए चौंकाने वाली हो सकती है।

बताया जाता है कि यहाँ काम करने वाले कई कर्मचारियों को ₹1.5 लाख से ₹2 लाख तक मासिक वेतन दिया जाता है। यह वेतन अनुभव, काम की ज़िम्मेदारी और पद के हिसाब से तय होता है।

कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?

सिर्फ उच्च वेतन ही नहीं, अंबानी (Ambani) परिवार अपने कर्मचारियों को कई अन्य बेहतरीन सुविधाएं भी प्रदान करता है. चिकित्सा बीमा और स्वास्थ्य लाभ, जीवन बीमा, बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता, पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभ, आरामदायक आवास और भोजन की व्यवस्था। इन सुविधाओं को देखकर यह स्पष्ट है कि अंबानी परिवार अपने कर्मचारियों के प्रति काफी संवेदनशील और जिम्मेदार है.

इतने पढ़े-लिखे लोग होते नौकर

मुकेश अंबानी (Ambani) का घर एंटीलिया सिर्फ़ एक रिहायशी इमारत नहीं, बल्कि एक आत्मनिर्भर व्यवस्था की तरह काम करता है। यहाँ काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को न सिर्फ़ अच्छी तनख्वाह मिलती है, बल्कि उन्हें उच्च स्तरीय सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं, जो उन्हें भारत में किसी भी निजी कर्मचारी के लिए एक आदर्श उदाहरण बनाती हैं. मुकेश अंबानी के घर में स्टाफ बनने के लिए लोगों का शिक्षित होना बेहद ज़रूरी है। अंबानी के घर में काम करने के लिए स्टाफ के तौर पर भर्ती होने के लिए कई स्तरों की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है। तभी कोई अंबानी परिवार के एंटीलिया का स्टाफ बन सकता है।

Also Read…रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मैच, एशिया कप 2025 से पहले 4 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया नाम वापिस

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...