MP Police : मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में पुलिस (MP Police) के दुराचार का एक मामला सामने आया है। नौगांव थाना पुलिस पर आरोप है कि चोरी के शक में पहले तो चार आदिवासी युवकों की पिटाई की गई और फिर उनकी खाल उतार ली गई। इसके बाद भी जब पीड़ितों ने जुर्म कबूल नहीं किया, तो उन्हें उल्टा करके उनके गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डालकर प्रताड़ित किया गया। खाकी की बर्बरता के शिकार जब पुलिस के चंगुल से छूटे, तो उन्होंने खाकी की घिनौनी करतूत का पर्दाफ़ाश किया।
पुलिस ने आदिवासियों की पिटाई कर गुप्तांग में डाली मिर्ची
शनिवार देर रात छतरपुर के एसपी कार्यालय के बाहर लोगों ने न्याय की गुहार लगाई। पीड़ितों की मानें तो पुलिस (MP Police) ने उन पर चोरी के झूठे मामले में फंसाने का दबाव बनाया। लेकिन जब इन युवकों ने जुर्म कबूल नहीं किया तो उनकी पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं, पुलिस पर गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डालने का भी आरोप है।
जानिए क्या है मामला?
पीड़ितों ने दिया एसपी ऑफिस के बाहर धरना
एसपी ने दिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : ना ली ट्रेनिंग, ना की ड्यूटी…फिर भी 12 साल से वेतन लेता रहा था एमपी पुलिस का कॉन्स्टेबल!