After-Shoaib-Malik-Now-This-Pakistani-Star-Also-Turned-Out-To-Be-Unfaithful-Leaked-Private-Photos-Created-A-Ruckus

Pakistani Star: पाकिस्तानी क्रिकेट और सोशल मीडिया की दुनिया एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। पहले जहां शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के रिश्ते में दरार और दूसरी शादी की खबरें सुर्खियों में थीं, अब एक और पाकिस्तानी स्टार (Pakistani Star) के ऊपर बेवफाई के आरोप लगे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पर अपनी पत्नी को धोखा देने का आरोप लगाया गया है। तो आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामला…..

एक और Pakistani Star निकला बेवफा

Pakistani Star
Pakistani Star

पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Star) शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक और मलिक की दूसरी शादी के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ लगातार खबरों में बनी हुई है। इसी कड़ी में पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ प्राइवेट तस्वीरों ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि इमाद वसीम अपनी पत्नी को धोखा दे रहे हैं और उनके अफेयर की तस्वीरें अब इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है वो भारतीय महिला जिसकी UAE में मिली लाश, पति ने पेट पर मारी लात, सिर पर किया प्लेट से वार……..

पत्नी ने किया इमोशनल पोस्ट

आपको बता दें, 36 वर्षीय इमाद वसीम (Pakistani Star) की पत्नी सानिया अशफ़ाक की एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। सानिया ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने तुम्हें 9 महीने अकेले अपनी कोख में रखा… अल्लाह मुझे इस सफर के लिए और हिम्मत दे, ज़ायान।”

सानिया के इस पोस्ट में उनके बेटे ज़ायान का ज़िक्र था, लेकिन उनके शब्दों से साफ झलकता है कि वह किसी भावनात्मक संघर्ष से गुजर रही हैं। यही नहीं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी बदलाव किया है, जहां पहले वो खुद को वाइफ टू इमाद वसीम बताती थी, अब बदलकर मॉम टू इनाया इमाद और रेयान इमाद कर दिया है। जिससे फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच ये चर्चा और तेज हो गई है कि क्या वाकई इमाद और सानिया के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है?

इससे पहले इमाद वसीम और सानिया की जोड़ी को एक आदर्श कपल माना जाता था। दोनों की शादी साल 2019 में हुई थी और दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर करते रहे हैं। लेकिन अब हालात बिल्कुल बदलते नज़र आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों इमाद वसीम (Pakistani Star) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तान की पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नायला राजा के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की अफवाहें तेज़ हो गई हैं, जिससे इमाद की पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।

वायरल वीडियो में इमाद वसीम और नायला राजा लंदन की एक सड़क पर साथ-साथ चलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो किसी ऑप्टिकल शॉप के बाहर शूट किया गया है, जिसे ज़ूम करके इस तरह दिखाया गया जैसे दोनों के बीच कोई खास रिश्ता हो। कई यूज़र्स ने दावा किया कि इमाद अपनी पत्नी सानिया अशफाक को धोखा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में डेब्यू करेंगे ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रचेंगे इतिहास

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...