Tattoo-Man-Got-Name-Of-600-Martyrs-On-Body

Tattoo Man : देश के लिए कुछ कर गुजरने का भाव तो हर किसी के दिल में होता है। हर कोई अपने देश के लिए और उन महापुरुषों के लिए हमेशा कुछ न कुछ करने को तत्पर रहता है। ऐसा ही एक देशभक्ति का उदाहरण एक आदमी से पेश किया है। यूपी के हापुड़ में रहने वाले अभिषेक चौहान ने टैटू के माध्यम से अपनी देशभक्ति की मिसाल पेश की है। इसके चलते उन्हें अब लोग टैटू मैन (Tattoo Man) के नाम से बुलाने लगे है।

Tattoo Man ने गुदवाएं 600 से ज्यादा शहीदों के नाम

Tattoo Man

टैटू मैन (Tattoo Man) के नाम से मशहूर हुए अभिषेक चौहान का टैटू बनवाना एक जुनून है। उन्होंने बताया कि वह लगभग 550 शहीदों के परिवारों से मिल चुके हैं और अब वे ‘मेरे परिवार का हिस्सा’ हैं। आस-पास के लोगों के अलावा दूर-दूर से भी लोग अभिषेक की अनोखी देशभक्ति देखने आते हैं।

अभिषेक ने अपने शरीर पर 631 शहीद सैनिकों के साथ-साथ महापुरुषों और क्रांतिकारियों के चित्र भी गुदवाए है। टैटू मैन (Tattoo Man) अभिषेक ने देश की आज़ादी और आतंकवादी हमलों में शहीद हुए शहीदों के नाम भी अपने शरीर पर गुदवाए हैं।

जानिए कौन है अभिषेक चौहान?

Tattoo Man

टैटू मैन (Tattoo Man) अभिषेक गौतम अपने माता-पिता के साथ हापुड़ ज़िले में रहते हैं और वहीं से उन्होंने पढ़ाई की है। अभिषेक गौतम कहते हैं कि मैं अपने समाज को यह संदेश देना चाहता हूँ कि अगर आप कुछ भी अच्छा करना चाहते हैं, तो उसके लिए कई आदर्श होने चाहिए।

अभिषेक कहते हैं कि हमें अपनी सेना से बेहतर आदर्श कहीं नहीं मिल सकते। अभिषेक गौतम हापुड़ के रहने वाले हैं। पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। इन दिनों बड़हरिया के रसूलपुर में इंटीरियर डिज़ाइनिंग का काम कर रहे हैं।

कई शहीदों के परिवार से भी मिले अभिषेक

Tattoo Man

अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर शहीदों के साथ-साथ कई महापुरुषों के नाम, चित्र, इंडिया गेट और शहीद स्मारक का टैटू गुदवाया है। वह कारगिल के शहीदों में शामिल छपरा के एकमा निवासी लांस नायक अरुण कुमार सिंह के परिवार से मिले थे। वह कुछ शहीदों के परिवारों से मिल चुके हैं।

वह उनके नाम भी अपने शरीर पर अंकित करवाएंगे। अभिषेक ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के घरों से मिट्टी एकत्र की और 2019 में कारगिल पहुंचकर कलश स्थापित किया।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज करना नाम

Tattoo Man

टैटू मैन (Tattoo Man) अभिषेक का नाम इंडिया बुक में दर्ज है। उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की प्रतीक्षा सूची में है। अभिषेक को इसके लिए “इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और अभिषेक को “लिविंग वॉल मेमोरियल” की उपाधि दी गई है।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...