Wife-Witchcraft-The-Wife-Turned-Out-To-Be-Bloodthirsty-She-Chewed-Her-Husbands-Tongue-And-Drank-All-His-Blood-Even-The-Police-Were-Shocked

Wife Witchcraft: बिहार के गया जिले से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को हैरत में डाल दिया है। खिजरसराय थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की पत्नी (Wife Witchcraft) ने उसकी जीभ काटकर चबा ली और खून पी गई। घटना के बाद आरोपी महिला फरार हो गई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस हैरान कर देने वाली घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है।

पति को झांसा देकर बुलाया और काट दी जीभ

Wife Witchcraft
Wife Witchcraft

पीड़ित की पहचान मुकेश दास (36) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मुकेश की पत्नी (Wife Witchcraft) सुनीता ने सोमवार शाम उसे प्रेमपूर्वक अपने पास बुलाया। जब वह पास आया, तो महिला ने उसे धीरे-धीरे अपनी जीभ बाहर निकालने को कहा। जैसे ही मुकेश ने ऐसा किया, सुनीता ने अचानक उसकी जीभ काट ली और खून पीने लगी।  इसके बाद वह मौके से भाग निकली।

यह भी पढ़ें: बोल्डनेस में बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल करती हैं क्रिकेटर्स की ये 3 पत्नियां, नजरें हटाना है मुश्किल

अस्पताल में भर्ती, नहीं बोल पा रहा पति

हमले के तुरंत बाद मुकेश की हालत गंभीर (Wife Witchcraft) हो गई और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी जीभ बुरी तरह से कट चुकी है, जिससे अब वह बोलने में असमर्थ है। शुरुआती इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर है, लेकिन उसके बयान से पुलिस सकते में आ गई है।

पहले छिपाई सच्चाई, फिर पुलिस को बताया सच

पहले तो मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह गिरने से घायल हुआ, लेकिन जब पुलिस को शक हुआ और दबाव बनाया गया, तब उसने पूरी घटना की सच्चाई उजागर की। मुकेश ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी (Wife Witchcraft) कई बार अजीब व्यवहार कर चुकी है और वह खुद को “शक्तियों वाली” बताती थी।

क्या बोले मुकेश?

मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी (Wife Witchcraft) पहले भी अजीबोगरीब हरकतें करती रही है। एक बार वह अपनी बेटी को लेकर पहली मंजिल से कूद गई थी, लेकिन दोनों को खरोंच तक नहीं आई। उसने बताया कि पत्नी अक्सर खुद को “शक्तियों वाली औरत” बताती थी और कहती थी कि उसमें कुछ विशेष शक्ति है। इन बातों से घरवाले पहले ही परेशान थे।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद से आरोपी महिला (Wife Witchcraft) फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। खिजरसराय थाने के प्रभारी का कहना है कि यह मामला बेहद असामान्य है और महिला की मानसिक स्थिति की भी जांच करवाई जाएगी। गांववालों के अनुसार, सुनीता देवी काफी समय से मानसिक रूप से असंतुलित व्यवहार कर रही थी।

यह भी पढ़ें: पब में काम करती है इस मशहूर क्रिकेटर की पत्नी, हर रात मर्दों को पिलाती है शराब

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...