Wife-Killed-Husband-With-The-Help-Of-Lover

Wife Killed Husband : इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम से हनीमून पर ले जाकर कर दी थी। उसके बाद कई ऐसी ही वारदातों का खुलासा हुआ था। एक के बाद एक पत्नी द्वारा पतियों की हत्या (Wife Killed Husband) के मामले सामने आ रहे है।

ऐसे में एक और मामला यूपी के अलीगढ़ से सामने आया है। जहां पर एक पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

कासगंज में पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या

Wife Killed Husband

29 जुलाई से लापता 28 वर्षीय यूसुफ का शव शनिवार को कासगंज के नगला छत्ता गांव स्थित एक बंद ईंट भट्ठे में मिला। एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने रविवार को बताया कि पुलिस ने उसके पिता भूरे खां की शिकायत पर तबस्सुम, प्रेमी दानिश और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कॉल डिटेल में पत्नी और प्रेमी के बीच लंबी बातचीत के सबूत मिले। जिसके बाद यूसुफ की पत्नी (Wife Killed Husband) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

युसूफ का शव ईंट भट्टे से मिला

मृतक के चाचा मुन्ना के अनुसार यूसुफ छर्रा क्षेत्र की मंडी समिति में पल्लेदारी का काम करता था। वह 29 तारीख की सुबह 8 बजे काम के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका।

परिवार ने 30 तारीख को अलीगढ़ के छर्रा थाने में यूसुफ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिर उन्हें सूचना मिली कि कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के बिलराम में एक बंद ईंट भट्टे में एक अज्ञात शव मिला है।

बेरहमी से किया कत्ल

शव की पहचान उसके कपड़ों और चप्पलों से हुई। इसके बाद यूसुफ़ के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। रिपोर्ट और पुलिस के अनुसार पहले उसके हाथ बांधे गए फिर उसके पेट पर धारदार हथियार से वार किया गया। पहचान छिपाने के लिए उसके पूरे शरीर पर तेज़ाब डाला गया।

तबस्सुम का था मैकेनिक दानिश से अफेयर

Wife Killed Husband

मृतक के चाचा ने बताया कि यूसुफ़ की पत्नी (Wife Killed Husband) तबस्सुम का गांव के ही रहने वाले मैकेनिक दानिश से लगभग डेढ़ साल से अवैध संबंध था। यूसुफ़ के चचेरे भाई मुबीन सैफी ने बताया कि आरोपी दानिश ने यूसुफ़ को नौकरी का झांसा देकर उससे दोस्ती की थी।

इसी बहाने वह उसके घर आता-जाता था। घटना के बाद से उसकी पत्नी तबस्सुम, प्रेमी दानिश और उसका परिवार फरार है।

पति ने किया विरोध तो कर दिया कत्ल

भाई मुबीन ने बताया कि यूसुफ की शादी 9 साल पहले मडराक निवासी तबस्सुम से हुई थी। उनके दो बेटे है। असलान 6 साल का और अदनान 4 साल का है। तबस्सुम दानिश से फोन पर बात करती थी। यूसुफ इसका विरोध करता था।

बस इसी बात से परेशान होकर पत्नी (Wife Killed Husband) तबस्सुम ने युसूफ की हत्या कर दी। मृतक के पिता की शिकायत पर अलीगढ़ के छर्रा थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें : पति बना मोहब्बत की राह का कांटा, तो इश्क में अंधी बीवी ने 2 लाख देकर करवाया राजा रघुवंशी जैसा हाल

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...