The Monster Dressed As Shiva Used To Prey On Girls And Women
The monster dressed as Shiva used to prey on girls and women

Haridwar: उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार (Haridwar) में एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो साधु के वेश में न सिर्फ़ श्रद्धालुओं को ठग रहा था, बल्कि पुलिस से भी बच रहा था. पुलिस के मुताबिक़, जिस आरोपी को उन्होंने गिरफ़्तार किया है, उस पर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप है. आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने उत्तराखंड में अलग भेष धारण कर लिया था.

कांवड़ मेले में ढोंगी को पकड़ा

पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कांवड़ मेले से पहले ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया गया था. हरिद्वार (Haridwar) में ऑपरेशन कालनेमि के तहत ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो धार्मिक या अन्य स्थानों पर साधु-संतों का वेश धारण कर लोगों से ठगी करते हैं. पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है.

Also Read…गिल, जायसवाल, अभिषेक या संजू, एशिया कप 2025 में किसे मिलेगा ओपनिंग का मौका?

लड़कियों और महिलाओं को बनाया शिकार

गुरुवार को हरिद्वार पुलिस हरिद्वार (Haridwar) में ऑपरेशन कालनेमि के तहत चंडीघाट इलाके में चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर भगवान शिव का वेश धारण किए एक व्यक्ति पर पड़ी। पुलिस को वह व्यक्ति संदिग्ध लगा. पुलिस ने जब उस व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर बताया. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह लड़कियों और महिलाओं को भगवान शिव का आशीर्वाद और प्रसाद देता है और उनकी मनोकामना पूरी करने का आश्वासन देता है.

शिव के वेश में दरिंदा को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने मामले की अधिक विस्तार से जांच की तो उन्हें पता चला कि जिस व्यक्ति को उन्होंने गिरफ्तार किया है, उसका नाम दीपक सैनी है, जिसके खिलाफ हरिद्वार (Haridwar) के ही श्यामपुर थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. दीपक सैनी पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. इसके बाद पुलिस आरोपी दीपक सैनी को हिरासत में लेकर श्यामपुर थाने पहुंची.

Also Read…मेकअप आर्टिस्ट निकली कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर जो हुआ…….

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...