'Pakistan Is A Garbage Truck!' Asim Munir Revealed The Truth In An Attempt To Corner India, Exposed The Reality Of His Country.

Asim Munir: अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है, जिसने न केवल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा दिया, बल्कि पाकिस्तान की अपनी हालत का भी पर्दाफाश कर दिया। फ्लोरिडा में एक डिनर कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने भारत की तुलना चमचमाती मर्सिडीज़ से और पाकिस्तान को कूड़े से भरे डंप ट्रक से कर दिया। यह टिप्पणी पाकिस्तान की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियों की अप्रत्यक्ष स्वीकारोक्ति मानी जा रही है।

भारत के खिलाफ उगला जहर

Asim Munir
Asim Munir

पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर (Asim Munir) ने इस कार्यक्रम में भारत के खिलाफ आक्रामक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाता है, तो पाकिस्तान 10 मिसाइलें दागकर उसे तबाह कर देगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आया तो वह “आधी दुनिया को भी अपने साथ ले डूबेगा”, यानी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा। मुनीर के इस बयान के बयान के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें:भारत को परमाणु युद्ध की धमकी! आसिम मुनीर ने अमेरिका से दी गीदड़ भभकी , बोले – ‘आधी दुनिया को कर देंगे खाक’

पाकिस्तानी नागरिकों ने किया विरोध

उनकी (Asim Munir) इस तुलना और धमकी भरे बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कई पाकिस्तानी नागरिकों ने इसे अपने देश के लिए शर्मनाक बताते हुए कहा कि दुनिया के सामने खुद को “कूड़े का ट्रक” बताना देश की छवि को और नुकसान पहुंचाएगा। वहीं भारत में इस बयान को पाकिस्तान की हताशा और निराशा का संकेत माना जा रहा है।

विशेषज्ञों ने बताया गैर- जिम्मेदाराना बयान

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे (Asim Munir) गैर-जिम्मेदाराना बयान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की कूटनीतिक साख को और कमजोर करेंगे। परमाणु हथियारों से लैस देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी की इस तरह की धमकियां वैश्विक चिंता का विषय हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने हालांकि पाकिस्तान को “परमाणु सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण” करार दिया, लेकिन उनके इस रुख ने दोहरे मानकों की बहस को जन्म दे दिया है।

यह भी पढ़ें: बाल – बाल बची 5 कांग्रेस सांसदों की जान, खराबी के बावजूद 2 घंटों तक नहीं दी गई विमान को लैंडिंग की इजाजत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...