Industry: हर साल कई सितारे फिल्म इंडस्ट्री (Industry) में पदार्पण करते हैं; उनमें से कुछ अपनी पहली फिल्म से भाग्यशाली हो जाते हैं लेकिन कुछ फ्लॉप हो जाते हैं. ऐसे कई सितारे रहे जो अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे, लेकिन सफलता के बाद भी वे इस ग्लैमरस दुनिया को छोड़कर कहीं गायब हो गए.
आज हम आपको तीन ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में शानदार शुरुआत की, लेकिन फिर अचानक कहीं गायब हो गए.
राज किरण

राज किरण एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्म दर्शकों पर भी अपनी छाप छोड़ी. राज किरण 80 के दशक का एक मशहूर चेहरा थे. उन्होंने कर्ज़, घर हो तो ऐसा और तेरी मेहरबानियाँ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया. एक समय ऐसा भी था जब राज किरण बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग एक्टर्स में शुमार थे, लेकिन फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब राज किरण को काम मिलना बंद हो गया.
काम न मिलने की वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और उनकी निजी जिंदगी में भी सबकुछ ठीक नहीं था. अपने पेशेवर और निजी जीवन में चल रहे तनाव के बीच राज किरण इंडस्ट्री (Industry) से अचानक कहीं गायब हो गए.
Also Read…6,6,6,6,6,6.., पृथ्वी शॉ बने बॉलर के दुश्मन, 220 के स्ट्राइक रेट से जड़ा तूफानी शतक
जैस्मिन धुन्ना

‘वीराना’ में एक खूबसूरत डायन का किरदार निभाकर मशहूर हुईं जैस्मिन धुन्ना रातोंरात स्टार बन गईं. इस फिल्म में उन्हें देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया. यहाँ तक कि एक अंडरवर्ल्ड डॉन भी जैस्मिन की खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठा था. ऐसा कहा जाता है कि जैस्मिन अंडरवर्ल्ड के डर से इंडस्ट्री (Industry) से गायब हो गई थी. अभिनेत्री को लापता हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन अब तक कोई यह पता नहीं लगा पाया है कि वह कहां हैं और क्या कर रही हैं.
विशाल ठक्कर
‘टैंगो चार्ली’ और संजय दत्त अभिनीत ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले विशाल ठक्कर भी सालों से लापता हैं. उन्होंने चांदनी बार में तब्बू के बेटे का किरदार भी निभाया था. अभिनेता 2016 से लापता हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल 2016 में अपनी मां से पैसे लेकर फिल्म देखने गया था. इसके बाद उसने अपनी मां को मैसेज कर अपने दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कही और इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
Also Read…3 कारण जिनसे भारत बनेगा एशिया कप 2025 का बादशाह, विरोधी टीमें भी मान रही हैं जीत पक्की