Video: Daughter-In-Law Kept Pleading At The Door, Kept Suffering Atrocities Along With Her Innocent Daughter
VIDEO: Daughter-in-law kept pleading at the door, kept suffering atrocities along with her innocent daughter

VIDEO: राजस्थान के पाली जिले के रोहट से आए इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में कई सवाल उठेंगे कि आखिर ये हो क्या रहा है? इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला छत से नीचे खड़ी एक महिला पर बेरहमी से पत्थर फेंकती नजर आ रही है. ये दोनों महिलाएं कोई और नहीं बल्कि सास-बहू हैं. जानकारी के मुताबिक, बहू को ससुराल से निकाल दिया गया था.

अब वो दोबारा घर में घुसने की कोशिश कर रही थी, तभी सास ने उस पर पत्थर बरसा दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो (Video) ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है कि एक सास इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है.

ससुरालवालों ने की बेशर्मी की हदें पार

पीड़िता प्रियंका वैष्णव हैं, जिनके पति जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन प्रियंका को उसके ससुराल वालों ने उसकी दो साल की बेटी के साथ घर से निकाल दिया. जब वह दोबारा ससुराल जाने की कोशिश कर रही थी, तो उसके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया गया. पत्थरों से वार होने के बाद वह ज़मीन पर गिर पड़ी और दर्द से कराहती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.

Also Read…6,6,6,6,6,6.., पृथ्वी शॉ बने बॉलर के दुश्मन, 220 के स्ट्राइक रेट से जड़ा तूफानी शतक

सास ने मासूम बेटी के साथ बहू पर भी फेंके पत्थर

पाली जिले के रोहट कस्बे का यह वीडियो (Video) सबको विचलित कर देने वाला है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग सास बाल्टी में पत्थर भरकर अपनी बहू पर फेंक रही है. पत्थर लगने से महिला दर्द से चीख रही है, फिर भी वह घर के अंदर जाने की कोशिश करती रहती है. दरवाज़ा बंद कर दिया गया है और महिला को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. लोग इस अमानवीय व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इस हद तक जाना पड़ा?

घर के बाहर गिड़गिड़ाती रही बहु

पीड़िता प्रियंका ने इस मामले में जोधपुर पुलिस आईजी को लिखित शिकायत दी है और बताया है कि उसके पति और ससुराल वालों द्वारा उसे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उसे घर से निकाल दिया गया है, और अब वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें पत्थरों की बारिश और महिला की चीखें रिकॉर्ड हो रही हैं. इसके बावजूद, किसी को उस पर दया नहीं आई।

Also Read…3 कारण जिनसे भारत बनेगा एशिया कप 2025 का बादशाह, विरोधी टीमें भी मान रही हैं जीत पक्की

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...