Teacher Manisha: हरियाणा के भिवानी में एक निजी स्कूल के शिक्षक (Teacher Manisha) की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन परिवार वालों ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई और लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित व हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है.
इस बीच, सांसद चौधरी धर्मवीर ने खुद इसे पुलिस की लापरवाही का मामला बताया है. वहीं, भिवानी के एसपी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस बीच, आइए जानें कि वह शिक्षक कौन था जिसके साथ क्रूरता की गई?
कौन थी वो Teacher Manisha?
One more case of brutal murder, A young girl, Manisha 19 years old Private school teacher, was brutally murdered in Bhiwani, Haryana – her throat slit & acid used. Where is society is going men and women both are not safe in anywhere , and criminals are no fear of any law. pic.twitter.com/WIZmkLcqfn
— Sahil Kumar (@SahilKumar4083) August 17, 2025
दरअसल, 13 अगस्त को लोहारू कस्बे के सिंघानी गाँव में नहर के पास एक युवती का शव मिला था. उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मृतका की पहचान ढाणी लक्ष्मण गाँव की निवासी मनीषा के रूप में हुई थी. वह सिंघानी गाँव के एक निजी स्कूल में शिक्षिका (Teacher Manisha) थी. वह पास के एक कॉलेज में बीएससी में दाखिले के लिए आवेदन करने भी गई थी. परिवार का शक यहीं पर है.
Also Read…“रोहित-विराट रिटायर नहीं होना चाहते थे…” – पूर्व क्रिकेटर के खुलासे से टीम इंडिया में मचा हंगामा
कॉलेज प्रशासन पर लगाया आरोप

मृतका मनीषा (Teacher Manisha) की पहचान होने के बाद परिजनों ने निजी कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्हें जांच में शामिल करने की मांग को लेकर सिंघानी गांव में दिल्ली जयपुर रोड पर चार घंटे तक जाम लगा दिया था. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम व डीएसपी के 24 घंटे के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल भिजवाया गया.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
परिजनों के बाद सैकड़ों ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इसी बीच, भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई के लिए एसपी मनवीर सिंह को मौके पर बुलाया. सांसद और एसपी ने फिर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन परिजन और ग्रामीण लापरवाह पुलिस कर्मियों को निलंबित करने और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.
सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि एक बेटी की इस तरह हत्या करना बेहद निंदनीय और जघन्य अपराध है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की होती तो शायद यह बेटी जीवित होती. टीचर मनीषा (Teacher Manisha) के मामा ने बताया कि जब मनीषा घर नहीं पहुँची तो उन्होंने डायल 112 पर फ़ोन करके शिकायत दर्ज कराई। उन्हें थाने जाने को कहा गया. पुलिस कार्रवाई करने की बजाय मनीषा के चरित्र पर ही सवाल उठाती रही.
Also Read…पत्नी मायके गई तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, 4 बच्चों संग कुएं में कूदकर खत्म की ज़िंदगी