After-Gautam-Gambhir-This-Csk-Player-Will-Become-The-New-Head-Coach-Of-Team-India-Cheteshwar-Pujara-Revealed-The-Name

Team India: भारतीय टीम की कोचिंग को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए है, जिसके बाद उन्हें हेड कोच के पद से हटाए जाने की मांग उठने लगी है।

अब सवाल उठ रहा है कि गंभीर के बाद भारतीय टीम का अगला हेड कोच कौन होगा? इस बीच भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ा बयान देकर माहौल और दिलचस्प बना दिया है। उन्होंने साफ कहा कि भविष्य में टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन कोच सीएसके का यह खिलाड़ी बन सकता है।

CSK का यह खिलाड़ी बनेगा Team India का नया हेड कोच!

Team India
Team India

दरअसल हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि भविष्य में गौतम गंभीर के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन कोच कोई और नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं। पुजारा का मानना है कि अश्विन केवल एक सफल गेंदबाज ही नहीं, बल्कि खेल की गहरी समझ रखने वाले क्रिकेटर भी हैं।

वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और खेल की बारीकियों को बहुत अच्छे से समझते हैं। यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया का भविष्य का कोच बनाने की चर्चा अब तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद किसे मिलेगी ODI कप्तानी? ये 3 नाम सबसे आगे

धोनी से काफी कुछ सिखा

आपको बता दें, रविचंद्रन अश्विन लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे हैं और वहां उन्होंने एम.एस. धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए काफी कुछ सीखा है। उनके पास रणनीति बनाने, युवा खिलाड़ियों को गाइड करने और दबाव की स्थिति में सही फैसले लेने की अद्भुत क्षमता है। यही गुण उन्हें कोचिंग की भूमिका के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

बीसीसीआई को नए कोच की तलाश

गौतम गंभीर के कोच रहते टीम इंडिया (Team India) को मिले-जुले नतीजे मिले। हालांकि उन्होंने टीम को आक्रामक सोच और आत्मविश्वास जरूर दिया, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में टीम को सफलता नहीं मिली। ऐसे में अब बीसीसीआई ऐसे शख्स को तलाशना चाहता है जो टीम को लंबे समय तक स्थिरता दे सके।

पुजारा के बयान से साफ है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी भी मानते हैं कि अश्विन भविष्य में कोच बनकर टीम का मार्गदर्शन कर सकते हैं। उनकी क्रिकेट बुद्धिमत्ता और अनुभव निश्चित रूप से भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद क्या करेंगे विराट कोहली? 3 करियर ऑप्शन जिनसे बदल जाएगी उनकी जिंदगी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...