The-Brutality-Did-Not-Stop-Even-After-Showing-The-Army-Id-Card-Toll-Workers-Chased-And-Beat-The-Jawan-Shameful-Video-Went-Viral
The brutality did not stop even after showing the army ID card! Toll workers chased and beat the jawan...

Toll workers: मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा पर टोल न देने पर टोल कर्मचारियों ने एक सेना के जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टोल कर्मचारियों (Toll workers) द्वारा पीटे गए सेना के जवान का नाम कपिल कवाड़ बताया जा रहा है. कपिल के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. शिकायत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है.

सेना के जवान पर हमला

Toll Plaza
Toll Plaza

रविवार रात मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर सेना का जवान कपिल अपने चचेरे भाई के साथ दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था. कपिल छुट्टियों में मेरठ अपने घर आया हुआ था. कपिल श्रीनगर में तैनात हैं. इतना ही नहीं, कपिल ऑपरेशन सिंदूर का भी हिस्सा थे. इस ऑपरेशन के पूरा होने के बाद, वह छुट्टी पर घर आए थे. उत्तर प्रदेश में टोल कर्मचारियों (Toll workers) ने क्रूरता की हदें पार कर दीं और सेना के जवानों को भी नहीं बख्शा।

Also Read…छोटी उम्र में ही करोड़ों की मालकिन बनीं इन 3 क्रिकेटरों की बेटियां, नीता अंबानी को भी दी मात!

दौड़ा कर पीटा और फिर खंभे से बांधा

छुट्टी खत्म होने के बाद कपिल ड्यूटी पर लौटने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी भुनी टोल प्लाजा पर टोल को लेकर उनका झगड़ा हो गया. जब कपिल का चचेरा भाई बीच-बचाव करने आया, तो उसकी भी पिटाई कर दी गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में टोल कर्मचारियों (Toll workers) को कपिल की पिटाई करते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल के हाथ खंभे से पकड़े गए और फिर उसे लाठियों से पीटा गया.

पिता ने दर्ज की शिकायत

पीड़ित कपिल के पिता ने मेरठ के सरूरपुर थाने में अपने बेटे पर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा उनके गांव के पास है और छूट वाली श्रेणी में आता है. टोल कर्मचारियों (Toll workers) को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर रही है.

Also Read…बाबर-रिजवान का करियर खत्म, एशिया कप से बाहर होते ही लिया T20 संन्यास का बड़ा फैसला

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...