This-Great-Player-Got-Caught-In-Gambling-And-Betting-Will-Have-To-Spend-Years-In-Jail

Player: खेल जगत के प्रशंसकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक दिग्गज खिलाड़ी (Player) का नाम जुआ और सट्टेबाजी जैसे गैरकानूनी गतिविधियों में फसने का मामला सामने आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी पर आरोप है कि वह लंबे समय से अवैध सट्टेबाजी सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था और इसके लिए उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

जुआ और सट्टेबाजी में फंसा ये दिग्गज खिलाड़ी

Player
Player

दरअसल हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम है। वसीम अकरम का विवादों से पुराना नाता है, और एक बार फिर वह विवादों के चलते ही सुर्खियों में है। दुनियाभर में अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर अकरम का नाम इस बार क्रिकेट से इतर जुआ और सट्टेबाजी से जुड़ते हुए सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है के,  अकरम पर आरोप है कि वह एक विदेशी जुआ और सट्टेबाजी ऐप के ब्रांड एंबेसडर बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: फैंस को लगा बड़ा झटका, वनडे से हटे रोहित शर्मा और विराट कोहली

दर्ज हुई शिकायत

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के रहने वाले मुहम्मद फियाज नामक शख्स ने लाहौर स्थित नेशनल साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NCCIA) में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी (Player) वसीम अकरम के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पूर्व कप्तान सट्टेबाजी ऐप “बाजी” के ब्रांड एंबेसडर हैं और उसके प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने अपनी अर्जी में मांग की है कि वसीम अकरम के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए, क्योंकि वह पाकिस्तान के युवाओं को एक अवैध और गैरकानूनी ऑनलाइन जुए के प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस शिकायत के बाद NCCIA के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और कहा जा रहा है कि अगर आरोप सही पाए गए तो अकरम पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।

विवादों से है पुराना नाता

आपको बता दें, वसीम अकरम (Player) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में की जाती है। 1992 विश्व कप जीत में उनकी शानदार गेंदबाज़ी को आज भी क्रिकेट फैंस याद करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट और 350 से ज्यादा वनडे मुकाबले खेले। लेकिन महान उपलब्धियों के साथ-साथ उनका नाम कई बार विवादों में भी जुड़ा रहा है। अतीत में भी उन पर मैच फिक्सिंग और बुकियों से संपर्क रखने के आरोप लगे थे, हालांकि सबूतों की कमी के चलते वह कानूनी सज़ा से बच निकले।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में एक साथ डेब्यू करेंगे 7 खिलाड़ी, गंभीर-सूर्या ने दिया सुनहरा मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...