Private Part: आज के ज़माने में इंसान बिना शादी किए भी चैन की ज़िंदगी जी सकता है. चाहे वो लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, इंसान को कहीं भी खुशी नहीं मिलती. हर दिन हमें कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है, कभी पति को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में डाल दिया गया तो कभी हनीमून पर उसकी हत्या कर दी गई.

अब एक ऐसी घटना सामने आई है जहाँ एक क्रूर पत्नी ने यौन संबंध बनाते समय अपने पति का प्राइवेट पार्ट (Private Part) ब्लेड से काट दिया. तो चलिए आगे जानते हैं कि उस महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया और क्या है पूरा मामला?

पत्नी ने पति का काटा Private Part

Wife Cuts Husband'S Private Part
Wife Cuts Husband’S Private Part

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पति ने शादी के 4 महीने बाद ही अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया. पति ने कहा कि उसकी पत्नी ने शादी की रात के बाद से उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं. प्यार की बात करो तो बहाने बनाती है. एक बार जब मैंने सेक्स करने की कोशिश की, तो मेरी पत्नी ने मेरे प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर हमला कर दिया. इसकी वजह से मुझे 7 टांके लगाने पड़े. मेरे पति की बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

Also Read…BCCI को लगी करोड़ों रूपए की चपत, सरकार के एक फैसले से उड़ी दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड की नींद

जानें क्या है पूरा माजरा ?

मामला बिजनौर के मंडावर थाने का है. यहाँ शिमला कला गाँव निवासी चांद वीर सिंह उर्फ ​​चांद ने मंडावर थाने में अपनी पत्नी तनु पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया. इसमें उसने कहा- मेरी शादी 29 अप्रैल 2025 को अलीपुरा जट कोतवाली देहात क्षेत्र की तनु से हुई थी. शुरू से ही उसकी पत्नी तनु मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने से कतराती थी. जब भी वो उससे प्यार करने की बात करता, वो घर के काम का बहाना बनाकर कमरे से बाहर चली जाती. अक्सर वह फोन पर किसी से बात करने में व्यस्त रहती और मेरे पहुंचते ही फोन काट देती.

जानें राक्षसी पत्नी ने क्यों किया ऐसा?

मेरे पति के अनुसार, 20 अगस्त की शाम 6 बजे जब मैंने तनु के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, तो वह गुस्से में आ गई और उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. इससे मेरा प्राइवेट पार्ट दो जगह से कट गया. मेरी चीख-पुकार सुनकर मेरे पिता और परिवार के अन्य सदस्य आ गए. फिर वे मुझे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने मेरे प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर सात टांके लगाकर मेरी जान बचाई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

The Police Took Action And Arrested The Accused
The Police Took Action And Arrested The Accused

चांदवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मंडावर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज ने बताया- चांदवीर सिंह की पत्नी तनु ने भी उन पर आरोप लगाए हैं. उसने पुलिस को बताया कि उसकी नई-नई शादी हुई है. जब भी वह अपने माता-पिता को फोन करती थी, तो उसका पति चांदवीर उस पर किसी और लड़के से बात करने का शक करता था. इसके अलावा, वह रोज़ उसके साथ ज़बरदस्ती करता था, जिससे उसे बहुत दर्द और परेशानी हो रही थी. इसलिए गुस्से में आकर उसने उसका प्राइवेट पार्ट (Private Part काट दिया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी तनु को गिरफ्तार कर लिया है. नवविवाहिता बहू की इस खौफनाक हरकत से गांव वाले भी स्तब्ध हैं और चांदवीर व तनु की हर तरफ चर्चा हो रही है।

Private Part से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...