A Mother Sat With Her 3-Year-Old Daughter In Her Lap And Then Set Herself On Fire
A mother sat with her 3-year-old daughter in her lap and then set herself on fire

Mother: ग्रेटर नोएडा के बाद जोधपुर में दहेज की मांग से परेशान एक महिला ने खुद और अपने मासूम बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस घटना में मां (Mother) -बेटी दोनों बुरी तरह झुलस गईं और उनकी मौत हो गई. महिला के परिवार ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

मासूम के साथ Mother हुई राख

पुलिस ने बताया कि यह मामला डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा की ढाणी काकेलाव का है. मृतक महिला की पहचान संजू बिश्नोई (32 वर्ष) और यशस्वी (3 वर्ष) के रूप में हुई है. संजू बिश्नोई फिटकासनी गाँव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान, मां (Mother) संजू बिश्नोई अपनी बेटी के साथ घर में अकेली थी.

उसने खुद को घर में बंद कर लिया और एक कुर्सी पर बैठकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिसके बाद वह ज़मीन पर गिर पड़ी. पुलिस ने बताया कि बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

बेटी को जलता देख पिता का कलेजा फटा

A Woman, Upset By Dowry Demands, Poured Petrol On Herself And Her Innocent Son And Set Herself On Fire
A Woman, Upset By Dowry Demands, Poured Petrol On Herself And Her Innocent Son And Set Herself On Fire

अधिकारी ने बताया कि जब आसपास के लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने युवती के पिता को फोन किया. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने अपनी बेटी को अपनी आंखों के सामने जिंदा जलते देखा तो चीखने-चिल्लाने लगे. बड़ी मुश्किल से परिजन और पड़ोसी मां-बेटी को अस्पताल ले गए, जहां बच्ची यशस्वी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानें क्या है पूरा मामला?

संजू की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दहेज़ के लिए आग लगाने की घटना के बारे में थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जाँच एसीपी द्वारा की जा रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि संजू की शादी 10 साल पहले दिलीप से हुई थी. घटना के समय दिलीप घर पर नहीं था, वह कहीं बाहर गया हुआ था.

Mother से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...