Daughters: आजकल लोग इतने क्रूर हो गए हैं कि उनमें इंसानियत नाम की कोई चीज़ नहीं बची है. जहाँ भी देखो, बेटियों पर अत्याचार होते दिखाई देते हैं. कभी किसी ने उनके साथ बलात्कार किया, तो कभी किसी ने दहेज के लिए उन्हें जिंदा जला दिया, इतना ही नहीं जब दरिंदे इन महिलाओं को आगे बढ़ते नहीं देख पाए तो उन्होंने सरेआम उनको काट डाला.
तो इसी बीच आइए जानें कि आखिर वो तीन बेटियां (Daughters) कौन हैं जिनके खिलाफ समाज ने एक ही महीने में वो अत्याचार किए हैं, जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी?
प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका की मौत
Haryana Manisha Murder Case: ‘मनीषा के हत्यारों की जानकारी देने वालों को 51 लाख रुपये ईनाम’, भिवानी टीचर मर्डर केस में गैंगस्टरों की एंट्री! pic.twitter.com/RgHAiuEg5o
— RJ_02 (@PremKumarMeen12) August 25, 2025
हरियाणा के भिवानी में 19 साल की शिक्षिका मनीषा की मौत पर बवाल मचा हुआ है. इस हत्याकांड को लेकर जनता में गुस्सा है. सरकार और पुलिस ने कहा है कि वे बेटी (Daughters) मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. एक निजी स्कूल में महिला शिक्षिका मनीषा 11 अगस्त को लापता हो गई थी। 13 अगस्त को उसका शव ढाणी लक्ष्मण गांव में खून से लथपथ हालत में मिला था.
Also Read…फिक्सिंग करते रंगे हाथ पकड़ा गया खिलाड़ी, बोर्ड ने लगाया 5 साल का बैन
दहेज़ के लिए बहू को जिन्दा जलाया

ग्रेटर नोएडा में दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों द्वारा कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार दी गई निक्की भाटी की नृशंस हत्या की पुलिस जांच चल रही है. निक्की के पति विपिन भाटी पर दहेज के लिए उसे ज़िंदा जलाने का आरोप लगा है. मारपीट और आग में जलने का उसका दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. पुलिस ने पति विपिन भाटी, उसके भाई रोहित, उसकी माँ और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
घटनाक्रम से पता चलता है कि मामला सिर्फ़ पैसों और लग्ज़री कार की माँग तक सीमित नहीं था. निक्की के पार्लर, इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने को लेकर भी बवाल मचा था. इसी बात को लेकर उसका अपने पति विपिन भाटी से तनाव चल रहा था.
आग में धधक के जली मां-बेटी
जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक 32 वर्षीय स्कूल व्याख्याता संजू बिश्नोई ने खुद और अपनी 3 साल की मासूम बेटी (Daughters) यशस्वी को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. सरनाडा की ढाणी में शुक्रवार को गंभीर रूप से जली हालत में जिंदा जलने से यशस्वी की मौत हो गई थी और शनिवार को उसकी मां संजू की भी महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
पुलिस ने एक कथित सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें लिखा है कि उसे उसके पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. मृतका संजू के माता-पिता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करते थे। परिजनों की मानें तो संजू और उसके ससुराल वालों के बीच 4-5 महीने पहले भी विवाद हुआ था.