Landslides: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. मंगलवार को रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाली सड़क पर भूस्खलन (Landslides) के कारण बड़ा हादसा हो गया.
अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास दोपहर करीब 3 बजे हुए भूस्खलन में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 21 से ज़्यादा घायल हो गए. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.
कई भक्तों की हुई मौत
Sad: Mata Vaishno Devi, Katra (Jammu) — Death toll touches 30!
When 26 tourists were killed in Kashmir terror attack, there was war with Pak.
Now 30+ innocent pilgrims died in landslides — why wasn’t the Yatra suspended despite severe weather alerts?
Accountability?@narendramodi https://t.co/rOBcSgg3rJ— Jammu Voice (@voice_jammu) August 27, 2025
हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि करीब 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन (Landslides) से यात्रा मार्ग प्रभावित हुआ है. राहत और बचाव कार्य जारी है. भूस्खलन वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में अर्धकुंवारी गुफा मंदिर के पास इंद्रप्रस्थ रेस्टोरेंट के पास हुआ.
त्रिकुटा पहाड़ी पर मंदिर मार्ग का एक बड़ा हिस्सा मलबे से ढक गया है. मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है. सेना और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं.
Also Read…1-2 नहीं, कई लड़कियों से चक्कर चला रहा था निक्की का पति, सामने आई पूरी सच्चाई
यातायात और संचार हुए बाधित
हिमकोटि मार्ग पर यात्रा सुबह से ही रोक दी गई थी, जबकि पुराने मार्ग पर यात्रा दोपहर डेढ़ बजे तक जारी रही, लेकिन बाद में खराब मौसम के कारण पूरे मार्ग पर यात्रा स्थगित कर दी गई. भूस्खलन (Landslides) और बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बाधित है. जम्मू आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दूरसंचार सेवाएँ ठप हो गई हैं, जिससे आपातकालीन राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है.
CM उमर अब्दुल्ला ने की आपात बैठक
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक आपात बैठक बुलाकर सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. प्रभावित परिवारों को राहत, भोजन, पानी और दवाइयाँ उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं. 27 अगस्त तक स्कूल बंद रखने और 10वीं-11वीं की परीक्षाएँ स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
आपको बता दें कि कुछ घायलों को जम्मू से लगभग 15 किलोमीटर दूर कटरा के नारायण अस्पताल में रेफर किया गया है. सेना और एनडीआरएफ कटरा और उसके आसपास बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं।
Vaishno Devi Landslides से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें