Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह फिल्म इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इन सबके बीच, कल से ‘परम सुंदरी’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. आइए यहां जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक प्री-टिकट बिक्री में कितनी कमाई की और किस स्टार ने कितनी फीस ली.
इस स्टार ने ली इतनी फीस
View this post on Instagram
फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) में सिद्धार्थ ने उत्तर भारतीय लड़के परम का किरदार निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने इस फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. जाह्नवी ने सुंदरी नाम की एक दक्षिण भारतीय लड़की का किरदार निभाया है.
‘परम सुंदरी’ के लिए अभिनेत्री ने 4 से 5 करोड़ रुपये की फीस ली है. संजय कपूर को इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले हैं. सहायक कलाकारों में मनजोत सिंह को 25 लाख रुपये की फीस मिली है. रेन्जी पणिक्कर को 25 से 30 लाख रुपये बतौर फीस मिले हैं.
Also Read…गणेश चतुर्थी पर भारती सिंह ने भक्ति में दिखाया अनोखा जज़्बा, 12 घंटे मेहनत कर बनाए 1001 लड्डू!
कब रिलीज होगी Param Sundari ?
/newsnation/media/media_files/2025/08/17/this-actress-got-angry-on-casting-janhvi-kapoor-in-param-sundari-2025-08-17-14-19-00.jpg)
आपको बता दें कि ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) मैडॉक स्टूडियोज़ की फ़िल्म है, जिसने स्त्री 2 और छवा जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे बनाने में मेकर्स ने लगभग 45 करोड़ रुपये लगाए हैं. यह फ़िल्म कल यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 29 अगस्त को रिलीज हो रही परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग 26 अगस्त को शुरू हो गई थी और इसकी शुरुआती प्रतिक्रिया अच्छी रही है.
प्री-टिकट बिक्री में कितनी कमाई?
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 27 अगस्त को रात 11 बजे तक, ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) ने शीर्ष तीन राष्ट्रीय श्रृंखलाओं पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में अपने पहले दिन 12,000 से अधिक टिकट बेचे थे. व्यापार विश्लेषकों का मानना है कि तुषार जलोटा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है.
शुक्रवार से फिल्म के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है और इसकी एडवांस बुकिंग 40 हजार के आसपास पहुंचने का अनुमान है. ‘परम सुंदरी’ की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हो सकती है और पहले दिन इसका कुल कलेक्शन 7-8 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
film Param Sundari से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें