Husband-Missing-For-7-Years-Found-On-Social-Media-He-Was-Making-Reels-With-A-Beautiful-Woman-Then-What-Happened
Husband missing for 7 years found on social media, was making reels with a beautiful woman

Reels: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक महिला ने सोशल मीडिया पर रील देखकर 7 साल से लापता अपने पति को ढूंढ निकाला. उसका पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ रील बना रहा है और इधर महिला पिछले 7 सालों से अपने पति को याद करके आंसू बहा रही थी. रील (Reels) देखने के बाद महिला बदले की आग में जलने लगी है.

पति का एक्सट्रामैरिटल अफेयर

पति के लापता होने के बाद, उसके परिवार ने पत्नी के परिवार पर उसे गायब करने के बाद उसकी हत्या का आरोप लगाया. तब से, पत्नी अपने मासूम बेटे के साथ गरीबी में जी रही है. अब अपने पति को दूसरी औरत की बाहों में रील (Reels) बनाते देख पत्नी ने इस धोखे का बदला लेने की ठान ली है. महिला ने कहा है कि अब वह अपने पति और ससुराल वालों को सबक सिखाएगी.

बीवी को मारता-पीटता

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 28 अप्रैल 2017 को आटामऊ निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी और 13 नवंबर 2017 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद जब पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई तो ससुराल वालों ने 22 अप्रैल 2018 को पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पीड़ित की पत्नी शीलू अपने बच्चों के साथ मायके में तंगहाली में जी रही है. पीड़ित की पत्नी शीलू ने बताया कि उसने अपने पति के लौटने की सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं. फिर एक दिन मोबाइल पर रील (Reels) देखते हुए उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई.

घुट-घुट के जी रही महिला

Hardoi: Husband Missing For Seven Years Found On Reel, Truth Of Second Marriage Revealed
Hardoi: Husband Missing For Seven Years Found On Reel, Truth Of Second Marriage Revealed

इस बीच महिला ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी कोर्ट में दायर कर रखा था. हाल ही में महिला ने सोशल मीडिया पर पति को दूसरी महिला के साथ रील बनाते देखा, तो पूरा सच सामने आ गया. पीड़िता का आरोप है कि पति ने साजिश के तहत उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली.

इस पर सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पहले गुमशुदगी दर्ज है. पीड़िता की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शीलू ने बताया कि वह हम सबको बेवकूफ बनाकर लुधियाना में किसी दूसरी औरत के साथ अच्छी ज़िंदगी जी रहा है. वह अपने बच्चों के साथ घुटन भरी ज़िंदगी जी रही है।

Reels से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...