A-Strange-Case-Came-To-Light-From-Bihar-A-Donkey-Died-And-A-Case-Was-Filed-Against-55-People
A strange case came to light from Bihar, a donkey died

Donkey died: बिहार के बक्सर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक गधे की मौत (Donkey died) के बाद 55 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना बक्सर जिले के केसठ प्रखंड के रामपुर गाँव की है. बिजली विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है. रामपुर गाँव के लोगों ने एक बैठक की और फैसला किया कि या तो बिजली विभाग एफआईआर वापस ले, वरना वे सब मुकदमा लड़ने के लिए तैयार हैं.

जानें क्या है पूरा मामला?

Donkey Died Due To Electric Shock
Donkey Died Due To Electric Shock

केसठ प्रखंड के रामपुर गाँव में बिजली के खंभे की चपेट में आने से एक गधे की मौके पर ही मौत (Donkey died) हो गई. एक अन्य गधे को भी करंट लगा. गधे को बचाने की कोशिश में धनजी रजक और डिप्टी रजक नामक दो लोग घायल हो गए.

इसके बाद गुस्साए ग्रामीण चकौदा पावर ग्रिड के मुख्य द्वार पर जाकर बैठ गए और मुआवजे की मांग करने लगे. वे अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. हंगामा रात तक जारी रहा.

Also read…अभिषेक शर्मा और गिल करेंगे ओपनिंग, नंबर 3-4-5 पर ये खिलाड़ी जमाएंगे कब्जा, एशिया कप में ऐसी होगी प्लेइंग X

बिजली सप्लाई हुआ ठप

गधे की मौत (Donkey died) के बाद पूरे प्रखंड की बिजली आपूर्ति करीब ढाई घंटे तक बाधित रही. सूचना पाकर डुमरांव अनुमंडल के बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कुमार दुबे चकौड़ा पावर ग्रिड पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. इसके बाद विभाग के सहायक अभियंता ने थाने में लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

कई लोगों पर हुआ FIR दर्ज

इस पूरे मामले में बिजली विभाग ने पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ वासुदेवा थाने में मामला दर्ज कराया है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता अवनीश कुमार ने यह एफआईआर दर्ज कराई है. बताया गया कि रामपुर गाँव के लोगों की वजह से लगभग ढाई घंटे बिजली बंद रही. इसमें साउथ बिहार बिजली कंपनी को 1,46,429 रुपये का नुकसान हुआ है. प्राथमिकी में एक गधे की मौत (Donkey died) का भी ज़िक्र किया गया है.

ऐसी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...