There Is Panic In The Country: 14 Terrorists Entered Mumbai
There is panic in the country: 14 terrorists entered Mumbai

Mumbai: मुंबई (Mumbai) को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार आत्मघाती बम विस्फोट यानी मानव बम विस्फोट की धमकी दी गई है. यह धमकी भरा संदेश मुंबई पुलिस के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है. अनंत चतुर्दशी के मौके पर एक धमकी मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है.

मैसेज में दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में मानव बम रखे गए हैं और धमाके से पूरा मुंबई शहर दहल जाएगा. धमकी में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के एक संगठन का ज़िक्र है और यह भी दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं.

400 किलो RDX ब्लास्ट की धमकी

ट्रैफिक पुलिस को मिले मैसेज में लिखा है कि 400 किलो आरडीएक्स के विस्फोट से 1 करोड़ लोगों की मौत हो जाएगी. इस धमकी के बाद मुंबई (Mumbai) पुलिस हाई अलर्ट पर है. यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को बड़े पैमाने पर बम विस्फोट की धमकी दी गई हो. इससे पहले भी कई बार पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके या पुलिस नंबर पर मैसेज के ज़रिए ऐसी धमकियाँ दी जा चुकी हैं. हालाँकि, इस बार खतरा बहुत गंभीर है और इसमें कहा गया है कि लाखों लोग निशाना बनाये जायेंगे.

Also Read…GST में बदलाव से सरकार को ₹48000 करोड़ का नुकसान, लेकिन आप बन सकते हैं मालामाल

होटल में धमाके की चेतावनी

 Mumbai Police Gets Threat
Mumbai Police Gets Threat

लगभग दो हफ़्ते पहले वर्ली स्थित फ़ोर सीज़न्स होटल में धमाके की चेतावनी दी गई थी. इससे पहले, 14 अगस्त को मुंबई (Mumbai) पुलिस को फ़ोन करके बताया गया था कि एक ट्रेन में धमाका होने वाला है. इतना कहकर फ़ोन करने वाले ने फ़ोन काट दिया. न तो समय बताया गया और न ही स्थान. हालाँकि, पुलिस ने गंभीरता से जाँच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

यात्रियों की जान को खतरा

मुंबई (Mumbai) को दहला देने की एक और धमकी 26 जुलाई को आई थी, जिससे हड़कंप मच गया था. कहा गया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा था कि स्टेशन पर बम रखा जाएगा, जिससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है. पुलिस ने इस दौरान भी जांच में कुछ संदिग्ध नहीं पाया था.

Mumbai से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...