Taarak mehta: भारत का सबसे पसंदीदा और लंबे समय से चल रहा कॉमेडी शो तारक मेहता (Taarak mehta) का उल्टा चश्मा हर घर में अपनी खास जगह बना चुका है. 15 सालों से भी ज़्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा यह शो आज भी टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है.
जेठालाल, दया, बबीताजी, चंपक चाचा, पोपटलाल जैसे किरदारों ने लोगों के दिलों में अपने लिए खूब प्यार कमाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सितारे हर एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं और इनके पास कितनी संपत्ति है?
Taarak mehta के सबसे आमिर स्टार

शो तारक मेहता (Taarak mehta) में गोकुलधाम सोसाइटी के सबसे मज़ेदार और प्यारे किरदार जेठालाल यानी दिलीप जोशी इस शो के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं. जेठालाल की हरकतें और बबीताजी के लिए उनका प्यार दर्शकों को खूब हंसाता है, लेकिन उनकी कमाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
दिलीप जोशी हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं और अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो यह लगभग 43 करोड़ रुपये है. दिलीप जोशी ने न केवल तारक मेहता में बल्कि मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
चंपक लाल गदा यानी चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट भी कमाई के मामले में पीछे नहीं हैं. अमित भट्ट हर एपिसोड के लिए 70,000 से 80,000 रुपये चार्ज करते हैं. उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह करीब 16.4 करोड़ रुपये है.
Also Read…रोजाना 150 KM की जद्दोजहद, हाथियों से सामना… फिर भी हार न मानी, अब राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
जानें बबिता जी और माधवी की फीस
बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का जलवा गोकुलधाम सोसाइटी से लेकर पूरे देश तक फैला हुआ है. मुनमुन शो तारक मेहता (Taarak mehta) के हर एपिसोड के लिए 35,000 से 50,000 रुपये लेती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 30 करोड़ रुपये है. माधवी यानी सोनालिका जोशी गोकुलधाम सोसाइटी में अपने अचार और पापड़ के बिजनेस के लिए मशहूर हैं.
भिड़े की पत्नी का किरदार निभाने वाली सोनालीका प्रत्येक एपिसोड के लिए 35,000 रुपये लेती हैं. आत्माराम भिड़े, यानी मंदर चंदवाडकर प्रत्येक एपिसोड के लिए 80,000 रुपये लेते हैं.
सबसे कम फीस किसकी?
अय्यर यानी तनुज महाशब्दे का किरदार जेठालाल से ईर्ष्या और ड्रामे के लिए जाना जाता है. शो तारक मेहता (Taarak mehta) के हर एपिसोड के लिए 65,000 रुपये चार्ज करते हैं. पोपटलाल यानी श्याम पाठक का किरदार एक ऐसे पत्रकार का है जो हर एपिसोड के लिए 60,000 रुपये लेता है.
उसकी कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपये है. टप्पू सेना गोकुलधाम सोसाइटी का सबसे ऊर्जावान समूह है. टप्पू सेना के कलाकार प्रत्येक एपिसोड के लिए 10,000 से 15,000 रुपये लेते हैं.