These-3-Lady-Ias-Ips-Are-A-Combo-Of-Glamour-And-Brain-Even-Bollywood-Heroines-Were-Left-Behind

Lady IAS-IPS: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल होना किसी भी युवा के लिए सपनों जैसा होता है। यह सिर्फ करियर नहीं बल्कि समाज की सेवा का माध्यम भी है।

आमतौर पर लोग मानते हैं कि यह क्षेत्र सिर्फ मेहनत और पढ़ाई पर आधारित है, लेकिन कुछ महिला अफसरों ने यह साबित कर दिया है कि खूबसूरती और दिमाग दोनों साथ चल सकते हैं।

यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई महिला आईएस और आईपीएस (Lady IAS-IPS) अफसर अपनी पर्सनालिटी, स्मार्टनेस और कामयाबी के कारण सुर्खियों में रहती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा पॉपुलैरिटी

Lady Ias-Ips
Lady Ias-Ips

इनमें से कुछ अफसर तो ऐसी हैं जिनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड हीरोइनों से भी ज्यादा है। उनकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों बार देखे जाते हैं। आइए जानते हैं उन तीन लेडी अफसरों के बारे में जिन्हें लोग “ग्लैमर और इंटेलिजेंस का परफेक्ट कॉम्बो” मानते हैं।

1. टीना डाबी (IAS)

2015 बैच की UPSC टॉपर टीना डाबी (Lady IAS-IPS) का नाम सबसे पहले आता है। वे अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं। वर्तमान में वे राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं और कई बार उनके फैसलों और नीतियों की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Ragini MMS Returns एक्ट्रेस के साथ घटी बड़ी अनहोनी, चलती हुई ट्रेन से लगाई छलांग

2. सौम्या पांडे (IAS)

2017 बैच की टॉपर सौम्या पांडे (Lady IAS – IPS) उत्तर प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी हैं। उनकी सादगी और मेहनत उन्हें खास बनाती है। वे महिलाओं और बच्चों के लिए कई योजनाओं पर काम कर चुकी हैं और अपने ग्लैमरस लुक की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं।

3. रूपा दिवाकर मौर्या (IPS)

कर्नाटक कैडर की यह महिला अफसर (Lady IAS-IPS) अपनी स्ट्रॉन्ग छवि और खूबसूरत व्यक्तित्व के लिए मशहूर हैं। वे कई अहम पदों पर रह चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फोटो व वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। लोग उन्हें “बॉलीवुड से भी ज्यादा ग्लैमरस” बताते हैं।

इन लेडी अफसरों ने यह साबित किया है कि सुंदरता और सफलता एक-दूसरे की दुश्मन नहीं बल्कि साथी हैं। जहां एक ओर वे कठिन प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाती हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी पर्सनालिटी और स्टाइल से लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनती हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इकलौती मुस्लिम एक्ट्रेस जो सुनती हैं हनुमान चालीसा, आस्था की मिसाल बनीं

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...