Husband: ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े राहगीरों के सामने एक लड़की को उसके पति (Husband) ने गोली मार दी. लड़की को गोली मारने वाले से पुलिस पूछताछ जारी है. उधर, ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही लड़की की मौत हो गई है. अब तक सामने आई हत्या की कहानी के अनुसार आरोपी अरविंद परिहार पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.
जानें क्यों ली पत्नी की जान?
#ग्वालियर में आज पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर अपनी दुनियां ही अपने हाथों से उजाड़ दी,इसे सनक नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे
इश्क़ का खेल… मौत पर खत्म!” 💔#06महीने पहले पत्नी प्रेमी संग भाग गई, पत्नी वापस आकर पति पर झूंठा केस ठोक दिया और अब पति ने बीच सड़क पर दे दी गोलियों की pic.twitter.com/bKOYoSK3jB— Ankit Singh Patel (@Ankitridouli) September 12, 2025
पति (Husband) गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दरअसल, ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पुट्टी गांव निवासी आरोपी अरविंद परिहार के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, वह पहले ही दो शादियाँ कर चुका था और उसने तीसरी शादी आर्य समाज मंदिर में मृतका नंदिनी से की थी. मृतका नंदिनी उत्तर प्रदेश के झाँसी की रहने वाली थी. दोनों की मुलाकात साल 2022 में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी.
मृतक नंदिनी के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद से पहले भी वह कई लोगों के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी थी. कुछ सालों तक अरविंद और नंदिनी के बीच सबकुछ ठीक चला, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अरविंद को शक होने लगा था कि नंदिनी के अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध हैं.
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़

जब उनके बीच झगड़े बढ़ने लगे तो नंदिनी ने आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज कराए, जिसमें हत्या के प्रयास का मामला भी शामिल था, लेकिन कोर्ट में दिए गए हलफनामों और बयानों की वजह से आरोपी को बाद में जमानत मिल गई. इसके बाद से आरोपी लगातार गुस्से में था और शुक्रवार को भी पति (Husband) और पत्नी के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद आरोपियों ने नंदिनी की गोली मारकर हत्या कर दी.
जब आरोपियों ने नंदिनी को गोली मारी तो पुलिस के साथ उनकी आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. कई बार उसने पुलिस पर बंदूक तान दी और कई बार बंदूक अपने सिर पर रख ली, लेकिन इस बीच पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर उसे काबू में कर लिया।घटना के वक्त मौके पर कई राहगीर मौजूद थे.
हत्या की एफआईआर दर्ज
पुलिस की तत्परता और सूझबूझ भरी कार्रवाई को देखकर उन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया और पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस साहसिक कार्रवाई में शामिल थाना प्रभारी सहित सीएसपी और अन्य अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई है. फिलहाल विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आरोपी अरविंद के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।