Actress: बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियाँ (Actress) ऐसी हैं जो अक्सर अपने बेबाक बयानों और कातिलाना अंदाज़ के लिए सुर्खियों में रहती हैं. वहीं कुछ अभिनेत्रियाँ ऐसी भी हैं जिनका नाम सुनते ही उनके प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ये एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और स्टाइल से फैन्स को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं.
लेकिन, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है जो आपको हैरान कर सकता है. इस बीच आइए जानते हैं कौन हैं वो अभिनेत्रियां जिन्हें ब्रा खरीदने में नहीं आती शर्म, मॉल जाकर किया ऐसा काम?
इस Actress को ब्रा नहीं आती शर्म
View this post on Instagram
यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress) अहसास चन्ना हाल ही में अपनी दोस्त के साथ द गुड गर्ल शो में शामिल हुईं. जहाँ उनकी दोस्त ने अभिनेत्री की ब्रा शॉपिंग का किस्सा सुनाया. जिसमें अहसास ने ऐसी बात बताई है, जिसे सुनकर आप पहली बार में हैरान हो सकते हैं. अहसास चन्ना की दोस्त रेवती पिल्लई ने शो में बताया,
“पहले मुझे इनरवियर शॉपिंग में बहुत शर्म आती थी. लेकिन, कोविड के बाद जब मैं अहसास के साथ शॉपिंग करने गई, तो उसने सीधे कहा, चलो ब्रा सेक्शन में चलते हैं.” ये सुनकर मुझे शर्म आ गई. लेकिन, वो ऐसे घूम रही थी जैसे सब्ज़ी खरीद रही हो.
Also Read…भारत में रिलीज होने जा रही है ये बैन फिल्म, जिसमें PAK एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर देंगे दिखाई!
सबके सामने करती ब्रा ट्राई

एक्ट्रेस (Actress) अहसास चन्ना (इंस्टाग्राम) ने अपनी दोस्त की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मैं इतनी निडर हूँ कि मैं इसे ट्राई भी करती हूँ. चाहे वो फिट हो या नहीं.”मैं वहाँ ट्राई करती हूँ और देखती हूँ कि ये मुझ पर फिट बैठता है या नहीं, अच्छा लग रहा है या नहीं. मैं इसे कैसे उतारूँ…अहसास आगे कहती हैं कि उनकी एक दोस्त ने कहा था, मैडम, ऐसा मत करो। लेकिन क्या करें, नहीं ख़रीदोगी तो भी दिक्कत, ख़रीदोगी तो भी दिक्कत.
जानें Actress का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि अगर हम अभिनेत्री (Actress) अहसास चन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी. वह ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माई फ्रेंड गणेशा’ और ‘जुगाड़िस्तान’ जैसे धारावाहिकों में बाल कलाकार के रूप में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा, अभिनेत्री ने ‘जुगाड़िस्तान’, ‘फूंक’, ‘गर्ल्स हॉस्टल’, ‘मिसमैच्ड’, ‘हॉस्टल डेज’, ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘हाफ सीए’ जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है।