The-Girl-Bought-Hair-Dye-From-The-Supermarket-And-Was-Rushed-To-The-Hospital-The-Very-Next-Day-You-Will-Be-Shocked-To-Know-The-Reason
he girl bought hair dye from the supermarket and was rushed to the hospital the very next day

Hair dye: आज के समय में युवाओं के बीच हेयर डाई (Hair dye) का इस्तेमाल बेहद आम हो गया है. अलग-अलग रंगों के बाल ट्रेंड और स्टाइल का हिस्सा बन गए हैं. लेकिन यह फैशन कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है. हाल ही में फ्रांस में हुई एक घटना ने सबको चौंका दिया जब 19 साल की लड़की एस्टेले को हेयर डाई लगाने के अगले ही दिन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसी बीच जानें किस वजह से ऐसा हुआ?

कैसे हुई ये घटना?

19 साल की एस्टेले ने फैशन के लिए सुपरमार्केट से हेयर डाई (Hair dye) खरीदी. उसने घर पर ही डाई लगाई और शुरुआत में तो सब कुछ सामान्य रहा। लेकिन कुछ घंटों बाद, उसके सिर और चेहरे पर तेज़ खुजली और जलन होने लगी. धीरे-धीरे उसकी आँखें और चेहरा सूज गया और उसे साँस लेने में तकलीफ़ होने लगी. चिंतित परिवार उसे तुरंत अस्पताल ले गया.

Also Read…इंसान ही नहीं अब कुत्तों को भी इस जुर्म के लिए होगी उम्रकैद, सरकार ने सुनाया फैसला

डॉक्टरों ने बताया कारण

जाँच से पता चला कि एस्टेले को हेयर डाई (Hair dye) में मौजूद पैराफेनिलीन डायमाइन (पीपीडी) नामक रसायन से गंभीर एलर्जी थी. यह रसायन ज़्यादातर हेयर डाई में पाया जाता है और संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर इलाज में थोड़ी भी देरी होती तो स्थिति घातक साबित हो सकती थी.

विशेषज्ञों की चेतावनी

Hair Dye
Hair Dye

विशेषज्ञों का कहना है कि हेयर डाई (Hair dye) में मौजूद ऐसे रसायन त्वचा में जलन, लालिमा, सूजन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. इसलिए, हेयर डाई का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना हमेशा ज़रूरी होता है.

सावधानी है जरूरी

हेयर डाई (Hair dye) लगाने से 48 घंटे पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें।

सस्ते और बिना ब्रांड वाले उत्पादों से बचें।

ऑर्गेनिक या विश्वसनीय ब्रांड चुनें।

Hair dye से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...