Zubeen Garg: असमिया फिल्म जगत के 52 वर्षीय प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का बीते दिन निधन हो गया है. जुबिन नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे और वहां स्कूबा डाइविंग करते समय एक दुखद दुर्घटना घटी. उन्होंने न केवल असमिया संगीत में बल्कि हिंदी और अन्य भाषाओं के गीतों में भी अपनी छाप छोड़ी है. इस बीच आइए जानें कि गायक जुबीन गर्ग ने इंडस्ट्री को कितने गाने दिए हैं, वह कितना कमाते हैं और उनके परिवार में कौन-कौन है?
Zubeen Garg ने कितने गाने गाए?
View this post on Instagram
जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) ने इंडस्ट्री को 40 से ज़्यादा भाषाओं में 38,000 से ज़्यादा गाने दिए हैं. उनकी आवाज़ ने असमिया और हिंदी फ़िल्मों से लेकर भोजपुरी, बंगाली, तमिल और तेलुगु तक अपना जादू बिखेरा है. “या अली” (गैंगस्टर, 2006) और “दिल तू ही बता” (कृष 3, 2013) जैसे गानों ने उन्हें पूरे देश में खासा लोकप्रिय बनाया. लगातार हिट गाने देने के कारण उन्हें असमिया इंडस्ट्री में “संगीत सम्राट” भी कहा जाता है.
जानें सिंगर की कितनी है कमाई?

बता दें की जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की आय मुख्य रूप से गायन, लाइव शो, एल्बम और फिल्मों से आती है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹15-20 करोड़ (US$1.5 मिलियन) है. वह एक स्टेज शो के लिए लाखों रुपये लेते हैं.
उनकी कमाई सिर्फ़ गायन तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने संगीत, लाइव कॉन्सर्ट, विज्ञापनों और फ़िल्मों में अभिनय सहित कई अन्य माध्यमों से भी कमाई की. उनके YouTube चैनल से भी अच्छी-खासी कमाई होती थी.
परिवार में कौन-कौन?
जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का जन्म 18 नवंबर, 1972 को असम के तिनसुकिया में हुआ था. उनके पिता का नाम शिवेंद्र नारायण गर्ग और माता का नाम इला गर्ग है. उनके परिवार में पत्नी गार्गी गर्ग और दो बच्चे हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते हैं, जिससे उनके प्रशंसकों को उनकी निजी जिंदगी की झलक मिलती है।