Oil: दुनिया भर में कई अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन कर्नाटक के शिवमोगा ज़िले से आई एक खबर ने सबको चौंका दिया है. पिछले 30 सालों से एक आदमी सिर्फ़ तेल (Oil) पर ज़िंदा है. वो न खाना खाता है, न पानी पीता है. सोशल मीडिया पर भी “ऑयल कुमार” खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. कोई इसे मानव शरीर की अद्भुत क्षमता बता रहा है, तो कोई इसे पागलपन कह रहा है. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कौन है ये शख्स?
गाँव में मशहूर
View this post on Instagram
स्थानीय लोग इस आदमी को “ऑयल कुमार” के नाम से जानते हैं. बताया जाता है कि वह रोज़ाना लगभग 7-8 लीटर इंजन तेल (Oil) और अन्य तरल पदार्थ पी जाता है. हैरानी की बात यह है कि इसके बावजूद, वह स्वस्थ दिखता है और सामान्य जीवन जीता है.
कुमार के परिवार का कहना है कि बचपन में ही उसे तेल पीने की आदत पड़ गई थी. शुरुआत में तो वह खेल-खेल में उसे चखता था, लेकिन फिर धीरे-धीरे उसने खाना-पीना छोड़ दिया. अब, 30 सालों से उसने न कुछ खाया है और न ही पानी पिया है.
Also Read…60 की उम्र में कितनी संपत्ति के मालिक हैं आमिर खान और कहां-कहां है प्रोपर्टी, जानें सबकुछ
गाँववालों के लिए अजूबा

लोग दूर-दूर से कुमार को देखने आते हैं. उन्हें तेल (Oil) पीते देखकर अक्सर हैरान रह जाते हैं. वह आसानी से और बिना किसी परेशानी के इंजन ऑयल से भरी एक बोतल पी जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे कभी-कभी डर जाते हैं, लेकिन अब यह दृश्य उनके लिए आम हो गया है.
जब भी गांव में कोई नया मेहमान आता है तो लोग उसे कुमार से अवश्य मिलवाते हैं. “ऑयल कुमार” न सिर्फ़ अपने गाँव में, बल्कि पूरे कर्नाटक में चर्चा का विषय बन गए हैं. उनकी अनोखी आदत सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है.
डॉक्टर्स भी रह गए हैरान
इस मामले ने चिकित्सा विज्ञान को भी हैरान कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि इतने लंबे समय तक सिर्फ़ तेल (Oil) पर ज़िंदा रहना इंसान के लिए लगभग नामुमकिन है. मानव शरीर को प्रोटीन, विटामिन, खनिज और कार्बोहाइड्रेट की ज़रूरत होती है. शरीर अकेले तेल से इतनी ऊर्जा कैसे प्राप्त कर सकता है, यह एक रहस्य है, लेकिन इस पर अभी तक कोई वैज्ञानिक शोध प्रकाशित नहीं हुआ है.
डॉक्टरों का कहना है कि सिर्फ़ तेल से शरीर को ज़रूरी पोषण देना लगभग नामुमकिन है. लेकिन कुमार पूरी तरह स्वस्थ दिखाई देते हैं. यही वजह है कि लोग उन्हें चमत्कार कह रहे हैं।