Which Stars, Including Shah Rukh Khan, Received The National Film Awards 2025? See The Full List.
Which stars, including Shah Rukh Khan, received the National Film Awards 2025? See the full list.

National Film Awards 2025: भारतीय सिनेमा के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स हमेशा से ही सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माने जाते हैं। हर साल दर्शकों और फिल्म जगत की निगाहें इस समारोह पर टिकी रहती हैं। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 (National Film Award 2025) का ऐलान हो चुका है और इस बार कई बड़े सितारों और चर्चित फिल्मों ने पुरस्कार अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि इस साल शाहरुख खान को भी उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान दिया गया है।

कब और कहां देखे LIVE

National Film Award 2025
National Film Award 2025

इस साल का अवॉर्ड समारोह (National Film Award 2025) 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे से होगी। दर्शक इस पूरे आयोजन को दूरदर्शन नेशनल चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग DD News के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी पिछले जन्म में थे कौन? जिसने बदली किस्मत और दिलाई अरबों की दौलत

अवॉर्ड की मुख्य झलकियां

इस बार दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (National Film Award 2025) मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को उनके शानदार योगदान के लिए दिया गया है। वहीं बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब 12th Fail को मिला, जिसने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता।

बेस्ट एक्टर की श्रेणी में शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12th Fail) को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को उनकी दमदार फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway के लिए मिला। वहीं, बेस्ट डायरेक्शन का खिताब द केरला स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपने नाम किया।

लोकप्रिय फिल्मों की श्रेणी में करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का पुरस्कार मिला, जबकि बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री को दिया गया।

सिनेमा प्रेमियों के लिए खास मौका

यह अवॉर्ड शो (National Film Award 2025) केवल एक समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की विविधता और उत्कृष्टता का उत्सव है। शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और मोहनलाल जैसे सितारों को मंच पर सम्मानित होते देखना फैंस के लिए किसी यादगार पल से कम नहीं होगा।

इस बार की विजेताओं की सूची साफ तौर पर दिखाती है कि हिंदी के साथ-साथ क्षेत्रीय सिनेमा भी अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है। ऐसे में दर्शक लाइव प्रसारण देखकर न केवल अपने पसंदीदा कलाकारों का सम्मान देख पाएंगे, बल्कि भारतीय फिल्मों की चमक-दमक का भी गवाह बनेंगे।

यह भी पढ़ें: महिला ने ChatGpt से जीते करोड़ों रूपये, फिर किया ऐसा काम जानकर करेंगे तारीफ

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...