Crores Or Lakhs? What Is Pm Modi'S Salary?
Crores or lakhs? What is PM Modi's salary?

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश की सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक पर कार्यरत हैं. अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है. क्या यह करोड़ों में है या लाखों में? आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी?

PM की मूल सैलरी

Pm Modi
Pm Modi

प्रधानमंत्री, व्यापक कार्यकारी शक्तियों के अलावा, भारत सरकार का मुखिया भी होता है. उसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है और उसे संसद के किसी भी सदन का सदस्य होना आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को प्रति माह ₹1.66 लाख का वेतन मिलता है. इसमें ₹45,000 का संसदीय भत्ता, ₹3,000 का व्यय भत्ता, ₹2,000 का दैनिक भत्ता और ₹50,000 का मूल वेतन शामिल है. अगर अन्य बातों को हटा दिया जाए तो प्रधानमंत्री को वेतन के रूप में केवल 50 हजार रुपये मिलते हैं.

Also Read…गिल, केएल, जायसवाल, जुरेल, जडेजा, सिराज…..वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स

भत्ते और सुविधाएँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को सिर्फ वेतन ही नहीं, बल्कि कई सुविधाएँ भी मिलती हैं. इसमें सरकारी आवास (प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली), सुरक्षा सुविधाएँ, वाहन शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी अक्सर दूसरे देशों की यात्रा के दौरान इसी विमान में चढ़ते और उतरते देखे जाते हैं. भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित, एयर इंडिया वन विमान में स्व-निहित सुरक्षा सुइट्स और पूर्ण कार्यालय स्थान वाले केबिन हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री के लिए विशेष ऑफिस स्टाफ और अन्य प्रशासनिक खर्च भी सरकार उठाती है.

वेतन से जुड़ी बातें

अगर सिर्फ वेतन की बात करें तो यह लाखों में आता है, करोड़ों में नहीं. सालाना हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सैलरी लगभग ₹30 लाख से थोड़ी अधिक होती है. इसमें कोई बोनस या अतिरिक्त आय शामिल नहीं है. अक्सर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की सैलरी को करोड़ों में बताया जाता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यह धारणा गलत है. पीएम की सैलरी सार्वजनिक फंड से दी जाती है और इसे पारदर्शी तरीके से घोषित किया जाता है।

PM Modi से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...