RCB: 17 सालों के बाद आरसीबी ने आखिरकार साल 2025 में आईपीएल की ट्रॉफी का खिताब जीत ही लिया, लेकिन चिन्नास्वामी के बाद बाहर हुई भगदड़ ने खुशी को गम में बदल दिया. इस हादसे का असर न सिर्फ टीम इमेज पर पड़ा बल्कि खिलाड़ियों के मनोबल को भी तोड़ दिया. अब देखना ये होगा कि नए साल के साथ आरसीबी (RCB) नई रणनीति के तहत टीम में क्या बदलाव करती है.
1. यश दयाल
रेप केस में फंसे यश दयाल को यूपी टी20 लीग से भी बैन कर दिया गया था. फिलहाल वह क्रिकेट से पूरी तरह दूर हैं और उनके करियर पर बड़ा संकट मंडरा रहा है. इसी बीच, आरसीबी (RCB) भी अब दयाल को रिलीज़ करने का फैसला कर चुकी है.
IPL 2025 में दयाल ने 15 मैच में 13 विकेट, वो भी 9.59 की इकॉनमी रेट से लिए थे. लिहाजा, वह आरसीबी के लिए इतने फायदेमंद साबित नहीं रहे. टीम के पास पहले से ही भुवनेश्वर कुमार और जोश हेज़लवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं और बैकअप के लिए शेफर्ड, लुंगी एनगिडी भी मौजूद हैं.
2. सुयश शर्मा
मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा को आरसीबी (RCB) ने आईपीएल नीलामी में 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. IPL 2025 में उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 9 की इकॉनमी से केवल 8 विकेट ही लिए और इस दौरान उनका औसत 55 रहा. लिहाजा, विराट कोहली ने मिस्ट्री स्पिनर को रिलीज करने का निर्णय लिया. साथ ही उन्होंने मैनेजमेंट को साफ निर्देश दिए हैं कि आईपीएल 2026 के लिए एक भरोसेमंद रिस्ट स्पिनर को टीम में शामिल किया जाए।
कौन नहीं खेल पाएगा IPL 2026? सामने आई 10 टीमों की रिलीज लिस्ट, बड़े नाम शामिल
3. लियाम लिविंगस्टोन
ये भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी में खूब खेले ये 5 खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में नहीं मिला एक मौका