4 Player Jinhone Apne Dost Ki Wife Ke Saath Hi Kiya Affair
4 Player jinhone apne dost ki wife ke saath hi kiya affair

Player: अपनी जिंदगी में आस-पास आपने दोस्तों को एक – दूसरे को धोखा देते हुए तो बहुत देखा होगा. लेकिन क्या आप को ये पता है खेल भी इस से अछूता नहीं रहा है. चकाचौंध और पैसों से भरी खेल दुनिया में कुछ खिलाड़ी (Player) ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने दोस्त के ही घर में डाका डाला है. उन्होंने न सिर्फ दोस्ती को शर्मसार किया बल्कि यारी जैसै पवित्र रिश्ते पर कालिख पोती. आइए तो आगे जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में…….|

1. मुरली विजय 

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और मुरली विजय (Player) के बीच एक वक्त दांत काटी जैसी दोस्ती थी. इस दौरान ही मुरली विजय की दोस्ती दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता बंजारा से हो गई. लेकिन ये दोस्ती कब प्यार और धोखे में बदल गई खुद दिनेश को भी मालूम नहीं हुआ. जब उन्हें अपने यार और प्यार की हरकत का एहसास हुआ तो दिनेश ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. बाद में मुरली विजय और निकिता बंजारा ने शादी कर ली.

2. उपुल थरंगा

पूर्व बल्लेबाज उपुल थरंगा (Player) और तिलकरत्ने दिलशान अच्छे दोस्त थे और दोनों ही श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलते थे. दोस्ती होने की वजह से अक्सर उपुल थरंगा दिलशान के घर आया- जाया करते थे. लेकिन धीरे-धीरे वह दिलशान की पत्नी निलंका के करीब आ गए. जब दिलशान को अपनी बीवी की इस करतूत का पता लगा तो उन्होंने तलाक दे दिया. वहीं, उपुल थरंगा ने निलंका से शादी कर ली.

वर्ल्ड क्रिकेट के 5 खिलाड़ी जो अपने कप्तान के लिए साबित हुए लकी चार्म, इनके रहते टीम को हराना मुश्किल

3. टोनी पार्कर

बास्केटबॉल से फेमस हुए टोनी पार्कर (Player) भी अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों का हिस्से रहे हैं. उन्होंने सिर्फ अपने दोस्त को ही नहीं छला बल्कि अय्याशी के लिए अपनी 23 साल की शादी भी तोड़ दी. टोनी पार्कर ने अपने दोस्त ब्रेंट बैरी की पत्नी के लिए अपनी वाइफ को तलाक दे दिया.

4. जॉन टेरी

जॉन टेरी इंग्लैंड के पूर्व पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी (Player) हैं, जो अपनी पीढ़ी के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में मशहूर थे. लेकिन वह दोस्ती में उतने खरे नहीं उतरे. जॉन टेरी ने अपने खास दोस्त वायने ब्रिज को एक लड़की के लिए धोखा दिया था. फुटबॉलर ने अपने दोस्त की मंगेतर वनेसा पेरॉसेंल के साथ रिश्ते बनाए. जैसे ही ये बात ब्रिज के कानों में पड़ी को उन्होंने अपनी सगाई तोड़ ली और दोस्ती भी खत्म कर दी.

ये भी पढ़ें: Dinesh Karthik संन्यास के बाद फिर से मैदान पर दिखेंगे दिनेश कार्तिक, हांगकांग सिक्स में टीम इंडिया के बने कप्तान

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...