Stylish Cricketers: क्रिकेट सज्जनों का खेल होता है, एक पुरानी कहावत बनकर रह गई है. अब खेल भी ग्लैमर से कम नहीं है. जहां पुराने दौर में खिलाड़ी सादगी की मिसाल हुआ करते थे. वहीं, अब नई पीढ़ी के क्रिकेटर किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं हैं. स्टाइल से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल तक भारतीय क्रिकेटर्स बॉलीवुड तो छोड़ो हॉलीवुड स्टार्स तक को टक्कर देते हैं।
आज हम आगे ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों (Stylish Cricketers) के बारे में जानेंगे जिनका स्टाइल तक ग्लैमर वर्ल्ड की दुनिया में चर्चा में रहता है.
ये हैं 5 Stylish Cricketers
1.केएल राहुल

जब नाम फैशन का आए तो, जह़न में सबसे पहले नाम केएल राहुल का आता है. अपनी स्विंग और क्लासिक अंदाज के साथ केएल राहुल किसी सुपरमॉडल जैसे दिखाई देते हैं. उनकी ओवरसाइज़्ड हुडीज़ और डार्क स्किन टोन उन्हें और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देता है.
केएल राहुल पर 3 फ्रेंचाइजियां हुई लट्टू, IPL 2026 में शामिल करने के लिए लगाएगी करोड़ों का दांव
2. विराट कोहली

लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है. वह न सिर्फ रन बनाने में आगे हैं बल्कि फैशन के मामले में भी सब के बाप हैं. कपड़ों से लेकर हेयर स्टाइल तक किंग कोहली का ए वन रहता है. उन्होंने क्रिकेट के साथ फैशन की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है.
विराट कोहली के 12 बड़े रिकार्ड, जिन्हे तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए असंभव
3. शिखर धवन

तीसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन का नाम है. मैदान पर रिकॉर्ड बनाने के साथ गब्बर फैशन वर्ल्ड में भी ‘Trend Setter’ हैं. Gen Z कपड़ों से लेकर हेयर लुक तक धवन का नए दौर के युवाओं से मिलता-जुलता है.
6,6,6,6,6,6….. शिखर धवन का बल्ला अफ्रीका में गरजा! अकेले जड़ दिए 248 रन, छक्कों की बरसी लग गई
4. हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या स्टाइलिश और फंकी अंदाज के लिए मशहूर हैं. जो न सिर्फ उन्हें स्टाइलिश बनाता है बल्कि साथी खिलाड़ियों से भी अलग करता है. पांड्या के कपड़े ही नहीं, उनके बाल और घड़ी तक का कलेक्शन खबरों में छाया रहता है.
एशिया कप में करोड़ों की घड़ी पहन रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टॉप पर हैं हार्दिक पांड्या
5. रोहित शर्मा

लिस्ट में आखिरी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं. वह मौजूदा समय में अपने दौर के उन खिलाड़ियों में से एक है, जो स्टाइल के मामले में शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों से भी आगे हैं. धूप के चश्मे से लेकर जूतों तक, शर्मा जी फैशन की दुनिया में स्टार्स तक को मात देते हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा 10 किलो वजन घटाकर कैसे हुए फैट टू फिट? जानें पूरा डाइट प्लान