Hardik Pandya Networth : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। मेहनत और लगन से उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट में सफलता हासिल की, बल्कि शानदार प्रॉपर्टी और ब्रांड वैल्यू भी खड़ी की। सूरत का साधारण सा दिखने वाला यह लड़का आज क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम बन चुका है और कमाई के मामले में अंबानी से कम नहीं। आइए जानते हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Networth) की कुल नेटवर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में……
क्रिकेट से कितनी होती है कमाई?
A ग्रेड में शामिल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Networth) को बीसीसीआई से सलाना 5 करोड़ रूपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा वह हर मैच की फीस, बोनस और परफॉर्मेंस इंसेंटिव भी लेते हैं। एक टेस्ट के लिए हार्दिक को 15 लाख, वनडे के लिए ₹6 लाख और टी20I के लिए ₹3 लाख रूपये मिलते हैं। आईपीएल से भी उनकी मोटी कमाई होती है। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने उन्हें 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
जैस्मिन वालिया से हुआ हार्दिक पांड्या का ब्रेकअप, इस एक बात की वजह से नहीं चल सका सालभर भी रिश्ता
किन ब्रांड्स से कमाते हैं हार्दिक पांड्या?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Networth) के इंस्टाग्राम पर 43.9M followers हैं। अब वह सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं। फिलहाल, पांड्या मशहूर ब्रांड्स जैसे Boat, Monster Energy, Gillette, Dream11, और Gulf Oil से जुड़े हुए हैं। लिहाजा, उनकी हर ब्रांड से लाखों में कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या की कुल संपत्ति 98 करोड़ और ब्रांड वैल्यू INR 322 करोड़ है।
फैंस को लगा बड़ा झटका, इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या के पास है कौन-कौन सी कार?

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Networth) के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें रोल्स रॉयस फैंटम, लैम्बोर्गिनी हुराकैन ईवो, मर्सिडीज-एएमजी G63, रेंज रोवर स्पोर्ट SV और ऑडी A6 जैसी महंगी गाड़ियाँ शामिल हैं। वहीं, घरों की बात करें तो भारतीय ऑलराउंडर मुंबई और वडोदरा में करोड़ों की कीमत वाले आलीशान मकानों के मालिक हैं।
हार्दिक पांड्या की टोटल नेटवर्थ
श्रेणी | जानकारी |
---|---|
कुल नेटवर्थ (2025) | लगभग ₹91 करोड़ – ₹100 करोड़ (अनुमानित) |
मुख्य आय का स्रोत | क्रिकेट (BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL), ब्रांड एंडोर्समेंट, बिज़नेस |
IPL सैलरी (MI – 2025) | ₹15 करोड़ (प्रति सीजन) |
BCCI कॉन्ट्रैक्ट | ग्रेड A – ₹5 करोड़ सालाना |
ब्रांड एंडोर्समेंट | ₹10–12 करोड़ सालाना (लगभग) |
लक्जरी कारें | रोल्स रॉयस फैंटम, लैम्बोर्गिनी हुराकैन ईवो, मर्सिडीज-AMG G63, रेंज रोवर स्पोर्ट SV, ऑडी A6 |
आलीशान घर | मुंबई और वडोदरा में करोड़ों की प्रॉपर्टी |
लाइफस्टाइल | महंगी घड़ियों का कलेक्शन, फैशन और लग्जरी आइटम्स के शौकीन |
ये भी पढ़ें: कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? जिसे दिल दे बैठे हार्दिक पांड्या, करवाचौथ पर किया प्यार का इजहार