Fees Of 90s Actresses: 90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी थी जोकि आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, समेत इन अभिनेत्रियों ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीता. लेकिन क्या आपको पता है उस दौर में किस एक्ट्रेस (Fees Of 90s Actresses) की क्या फिस थी? अगर नहीं, चलिए तो आज जानते हैं कौन कितना चार्ज करती थीं?
1.श्रीदेवी

श्रीदेवीन (Fees Of 90s Actresses) की हिंदी में डेब्यू फिल्म 1979 में ‘सोलहवां सावन’ आई. लेकिन लाइमलाइट में वह 1983 की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से आईं. इसके बाद एक्ट्रेस की दना-दना कई फिल्में हिट हुई. जिसमें ‘सदमा’ और ‘नगीना’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. जबकि 1991 में ‘लम्हें’ और 1992 में ‘खुदा गवाह’ ने श्रीदेवी को रातों-रात लेडी सुपरस्टार बना दिया. जानकारी के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 60 लाख रूपये चार्ज करती थी. लेकिन फिल्म जुदाई के लिए उन्होंने 1 करोड़ की मोटी रकम वसूली थी.
2. माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित (Fees Of 90s Actresses) ने साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने भोली दुल्हन का करिदार निभाया था. फिर एन. चंद्रा की एक्शन रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म तेज़ाब (1988) से माधुरी दीक्षित बॉक्स ऑफर पर छा गई. इसके बाद उन्होंने ‘साजन’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘खलनायक’ जैसी सुपरहिट फिल्में की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हम आपके हैं कौन’ के लिए माधुरी दीक्षित ने 2.7 करोड़ रूपये फीस ली थी.
3. जूही चावला

4.काजोल

5 अगस्त 1974 को जन्मी काजोल (Fees Of 90s Actresses) 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से डेब्यू किया था. लेकिन करण-अर्जुन और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ले जाएंगे के बाद एक्ट्रेस के करियर ने उड़ान भरी. ‘फिर कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम से’ काजोल बॉक्स ऑफिस की क्वीन बन गई.रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एक करोड़ रूपये चार्ज करती थी.
5.करिश्मा कपूर

ये भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़
अपने ही पिता के साथ संबंध बनाती हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्री, रह चुकी हैं 90 के दशक की मशहूर अदाकारा