Diwali 2025: दिवाली सिर्फ रोशनी का त्योहार ही नहीं है बल्कि खुशियों का भी है. इस दिन सभी अपने परिवारों के साथ मिलकर माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं. ये त्योहार हर साल पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की विशेष पूजा की जाती है. जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है और बरकत मिलती है.
इसलिए सभी दीपावली (Diwali 2025) की शाम सभी पूरे विधि-विधान से पूजा करते है. वहीं, अगर पूजा शुभ मुहूर्त और सही तरीके से की जाए तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए तो जानते हैं कि, भोग में क्या बनाए ……
1. चावल की खीर
कहा जाता है कि मां लक्ष्मी को खीर बहुत प्रिय है. इसलिए अगर दिवाली (Diwali 2025) के शुभ मौके पर खीर बनाई जाए तो मां का आशीर्वाद मिलता है और घर में खुशहाली आती है.
लड्डू का भोग
दिवाली (Diwali 2025) के दिन भगवान गणेश का भोग लगाने से वह खुश होते हैं. माना जाता है कि भगवान गणेश को लड्डू बेहद प्रिय है. इस दिन उनका भोग लगाने से जीवन से हर कष्ट खत्म हो जाते हैं.
धान के लावा का भोग
पश्चिम बंगाल और बिहार में, दिवाली (Diwali 2025) के दिन धान का लावा भोग लगाने की पुरानी परंपरा है. ऐसा करने के माता लक्ष्मी घर में अन्न की कमी नहीं होने देती है और अन्न-समृद्धि बनी रहती है.
गन्ना
दीवाली (Diwali 2025) पर गन्ने का भी भोगा लगाया जाता है. इस दिन गन्ने का भोग बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि यह धन, समृद्धि का प्रतीक है. हिंदू मान्यता के अनुसार, गन्ने से माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है.
गुड़ की लापसी
दिवाली (Diwali 2025) के दिन गुड़ की लापसी का भी भोग लगाया जाता है. गुड़ की लापसी एक ऐसी मिठाई है जो ज़्यादातर गुजराती घरों में त्योहारों के दौरान बनाई जाती है. ये न सिर्फ स्वादिष्ट मिठाई होती है बल्कि पोषण से भी भरपूर होती है. माना जाता है कि गुड़ की लापसी भगवान कुबेर को अत्यंत प्रिय है. इसलिए इसे दिवाली के भोग में जरूर शामिल करें.
पंचामृत
हर छोटी-बड़ी पूजा पंचामृत भोग के बिना अधूर होती है. हिंदू धर्म में पंचामृत भोग को अमृत समान माना गया है. इसलिए दिवाली (Diwali 2025) पर पंचामृत का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
खिचड़ी
दिवाली के दिन आप खिचड़ी का भी भोग लगा सकते हैं. खिचड़ी को एक सात्त्विक भोग के तौर पर देखा जाता है. पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए ये भोग बनाया जाता है.
ये भी पढ़िये: Diwali 2025: दिवाली पर क्यों जलाते हैं अखंड ज्योत? जानें क्या कहती हैं धार्मिक मान्यताएं