कितनी है Malaika Arora की नेटवर्थ?
मीडिया खबरों के अनुसार, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की नेटवर्थ 100 करोड़ है. वह एक फिल्म के गाने के लिए 90 लाख से 1.5 करोड़ तक चार्ज करती हैं. इंडस्ट्री से हटकर एक्ट्रेस एक बिजनेसमैन वुमैन भी हैं. वह एक वेलनेस ऐप सर्व योगा और ई-कॉमर्स ब्रैंड द लेबल लाइफ भी चलाती हैं. इसके अलावा उनका मुंबई में Scarlett House रेस्त्रां भी है. साथ ही वह ब्रैंड एंडोर्समेंट से 70 लाख से 1.06 करोड़ तक कमा लेती हैं.
मलाइका अरोड़ा की प्रोपर्टी
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पास मुंबई के बांद्रा में 4 बीएचके अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रूपये है. जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस ने अगस्त 2025 में अंधेरी वेस्ट में स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट 5.30 करोड़ में बेच दिया था. ये फ्लैट मलाइका ने साल 2018 में 2.04 करोड़ में खरीदा था. वहीं 7 साल बाद उन्होंने इस फ्लैट को बेचकर 62% का मुनाफा कमाया.
मलाइका अरोड़ा के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शन
वहीं, अगर गाड़ियों की बात करें तो, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पास रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी गाड़ियां है. रेंज रोवर वोग की कीमत करीब ₹2.67 करोड़ह है, तो बीएमडब्ल्यू 7 की सीरीज 1.79 करोड़ रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 1.82 करोड़ रुपये तक है. इसके अलावा ₹93.15 लाख की ऑडी क्यू7 भी उनके पास खड़ी है.
किन फिल्मों और गानों में किया काम?
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने 1998 में फिल्म “दिल से..” के सुपरहिट गाने “छैंया छैंया” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस गाने ने उन्होंने फैंस के बीच में पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने Kaante (2002) EMI (2008) में अभिनय किया. लेकिन उन्हें बतौर डांसर ज्यादा लोकप्रियता मिली. इसके अलावा मलाइका ने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (दबंग), ‘आप जैसा कोई’, ‘हे बेबी’, और ‘पांडे सीटी’ (दबंग 2), ‘काल धमाल’ (काल), जैसे हिट गानों में ऑइटम नंबर किया. फिलहाल वह मॉडल, टीवी पर्सनैलिटी और डांसर के रूप में जानी जाती हैं.