Agle Saal Kab Manai Jaayegi Diwali 2026
agle saal kab manai jaayegi diwali 2026

Diwali 2026 : साल 2025 सोमवार 20 अक्टूबर को सभी देशवासियों ने धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया. रोशनी के इस पर्व पर जहां एक तरफ खुशियां और मिठाईयां बांटी. वहीं, दूसरी ओर बीतती रात के साथ सभी के मन में फिर से ये ख्याल जरूर आया होगा कि अब अगले साल कब होगी दिवाली (Diwali 2026)? चलिए तो हम आपकी उत्सुकता को समझते हुए इस बात का जवाब देने की कोशिश करते हैं कि आखिर साल 2026 में रोशनी का पर्व कब हैं? ………

Diwali 2026 : किस तारीख को है अगले साल दिवाली?

हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल दिवाली (Diwali 2026) कार्तिक महीने की अमावस्या को होती है. लेकिन ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से दिवाली साल 2026 में 8 नवंबर में मनाई जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेगोरियन कैलेंडर एक सौर कैलेंडर है, दो पोप ग्रेनरी XII के नाम पर रखा गया है और दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है. 

साल 2025 में बेशक से अक्टूबर के महीने में दिपावली का पर्व था लेकिन अगले साल कड़ाके की ठंड में दीपों का त्योहार मनाना पड़ेगा. खास बात यह है कि ज्योतिषीय दृष्टि से 2026 की दीवाली बेहद शुभ मौके पर पड़ेगी. क्योंकि इस समय सूर्य, शनि और बृहस्पति की स्थिति शुभदायक होगी.

Diwali 2026 देर से क्यों मनाई जाएगी?

हिंदू कैलैंडर के अनुसार, हर तीन साल में अतिरिक्त महीना लगता है. जिसे अधिक मास, मल मास और पुरूषोत्तम मास भी कहते हैं. बता दें कि अतिरिक्त महीना चंद्र कैलेंडर को सौर कैलेंडर के साथ संरेखित ( किसी लक्ष्य के साथ एकरूप होना) करने के लिए जोड़ा जाता है. लिहाजा, 2026 में पुरूषोत्तम मास लगेगा, जिसमें ज्येष्ठ दो महीने, 17 मई से 15 जून 2026 का रहेगा. इसलिए अगले साल सभी त्योहारों, व्रत की तिथी आगे बढ़ जाएगी.

किसे कहते हैं तिथी?

तिथी हिंदू पंचांग का वो भाग है, जो चंद्रमा की गति पर आधारित होती है और प्रत्येक मास में 30 दिन होते हैं. वहीं, दूसरी तिथी वह समय है, जो चंद्रमा को सूर्य के सापेक्ष 12 डिग्रीका कोण बनाने में लगता है. चंद्र मास को दो पक्षों में विभाजित किया जाता है, : शुक्ल पक्ष (बढ़ता हुआ चंद्रमा) और कृष्ण पक्ष (घटता हुआ चंद्रमा). इन्हीं तिथियों के हिसाब से सभी त्योहार मनाए जाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि, इन्हीं तिथियों को देखते हुए सभी शुभ कार्य किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: इधर दिवाली की खुशी मना रही थी दुनिया, उधर 2 भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद कम उम्र में तोड़ दिया दम

कहां से शुरू हुई छठ पूजा और क्या है इसका वैज्ञानिक महत्व? भगवान राम और सीता से है खास कनेक्शन 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...